
एसएसपी ऑफिस के बाहर इकट्ठा भाजपाई
मेरठ में भाजपा कार्यकर्ता की सिफारिश नेता को करना भारी पड़ गया। सिफारिश करने पहुंचे भाजपा नेता नीमू पंडित को सीओ ( UP Police ) ने अपनी ही गाड़ी में हिरासत में बैठा लिया। आरोप है कि करीब एक घंटे तक हिरासत में रखने के बाद पैर पकड़कर माफी मांगने पर ही छोड़ा। पीड़ित भाजपा नेता का कहना है कि सीओ ने उन्हे नेतागिरी निकाल देने की धमकी भी दी। इसके बाद गुस्साए भाजपाई एसएसपी कार्यालय पर इकट्ठा हो गए और पुलिस मुर्दाबार के नारे लगाए।
मामला यूपी के मेरठ ( Meerut ) का है। यहां पुलिस ने एक भाजपा कार्यकर्ता की बाइक का चालान कर दिया था। इस मामले में सिफारिश लेकर स्थानीय भाजपा नेता थाने गए थे। यहां किसी बात को लेकर सीओ नवीना शुक्ला और भाजपा नेता के बीच कहासुनी हो गई। इस पर सीओ ने भाजपा नेता से कहा कि तुम्हारी नेतागिरी निकाल दूंगी और इसके बाद भाजपा नेता को हिरासत में बैठा लिया। भाजपाईयों के अनुसार बाद में करीब एक घंटे बाद सीओ ने स्थानीय भाजपा नेता को माफी मांगने पर छोड़ा।
इस घटना के बाद जब भाजपा नेता ने संगठन को इस बारे में बताया कि तो भाजपाईयों का गुस्सा फट पड़ा। जिलाध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में भाजपाई एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा के ऑफिस जा पहुंचे और यहां पुलिस मुर्दाबार के नारे भी लगाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जांच की जा रही है। जांच उपरांत इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
15 Jul 2024 07:35 pm
Published on:
15 Jul 2024 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
