
UP Police Constable Result 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में मेरठ जिले के गांव सरूरपुर के 14 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जो पूरे उत्तर प्रदेश में किसी एक गांव से सबसे बड़ी संख्या है। इस उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। परिजन और ग्रामीण गर्व महसूस कर रहे हैं, वहीं जनप्रतिनिधि और अधिकारी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देने गांव पहुंच रहे हैं।
13 मार्च को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित हुआ, जिसमें गांव के 11 युवक और 3 युवतियां सिपाही के पद पर चयनित हुए। ग्रामीणों के अनुसार, सरूरपुर की आबादी आठ हजार से अधिक है, और इतने अभ्यर्थियों का एक साथ चयन पूरे गांव और जनपद के लिए गर्व की बात है। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस की कार्यशैली की जानकारी दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
मुरादाबाद के स्योंडारा गांव के एक परिवार के 6 युवाओं का यूपी पुलिस में चयन हुआ है। इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी की लहर है। बिलारी के स्योंडारा निवासी ध्यान सिंह और श्याम सिंह सगे भाई हैं। ध्यान सिंह की दो बेटियां – ज्योति यादव और आरती यादव, छोटा बेटा सोनू, और भाई श्याम सिंह का बेटा अभय यादव – ये चारों भाई-बहन विभागीय परीक्षा पास कर सिपाही बने हैं। इसके अलावा, ध्यान सिंह के बेटे दीपक यादव और भूरे सिंह यादव तथा मोहल्ले के नरेंद्र यादव के बेटे लोकेश यादव का भी पुलिस में चयन हुआ है।
Published on:
17 Mar 2025 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
