
बागपत. योगी राज में पुलिस के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे छोटी-छोटी से बात पर एनकाउंटर करने को उतारू नजर आते हैं। पुलिस के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अपराधियों के साथ ही आम आदमी और पत्रकारों के साथ भी अपराधियों जैसा सलूक करती है। बागपत जिले के बड़ौत में बीती रात डायल 100 कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने जमकर हंगामा काटा। भीड़ ने डायल 100 गाड़ी को रुकवा लिया और विरोध में जमकर हंगामा और नारेबाजी की। इसके बाद मामला बड़ौत कोतवाली पहुँचा, जहां पुलिसकर्मियों और घायल युवकों के बीच जमकर कहसुनी हुई। इस कहसुनीका जब पत्रकार वीडियो बना रहा था तो मौके पर मोजुद दरोगा के. प्रसाद ने पत्रकार को धमकाते हुए उसका कैमरा बन्द करवा दिया।
दरोगा की गुंडागर्दी और कैमरा पर हाथ मारकर बंद करवाने की घटना कैमरे में कैद हो गयी। यानी इस मौके पर दारोगा ने चोरी और ऊपर से सीना जोरी वाली हरकत की। एक तो पुलिस ने आम जनता की गाड़ी में टक्कर मार दी और जब पत्रकार उसका वीडियो बनाने लगे तो दरोगा उनके साथ बदतमीजी कर कैमरा बंद करा दिया। इस मौके पर डायल 100 के कारनामों को छुपाने के लिए दरोगा के. प्रसाद ने मीडियाकर्मियों के साथ जमकर बदतमीजी की।
दरअसल, ये पुरी घटना बड़ौत छेत्र के दिल्ली सहारनपुर रोड की है। जहां बाइक सवार दो युवकों को बड़ौत छेत्र की पिआरवी नंबर 2956 ने टक्कर मार दी। हादशे में युवकों को बाइक पूरी तरह क्षतिग्रसत हो गई और युवकों को भी चोट आई। मामले में हंगामा बढ़ा तो मामला बड़ौत कोतवाली पहुँचा। जहां पुलिस ने घायलों को वहां से लाठियां फटककर भगा दिया। इसकी वीडियो मीडिया कर्मी बना रहे थे, तभी दरोगा ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया और मीडियाकर्मियों के साथ बदतमीजी की।
Published on:
28 Apr 2018 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
