
साइबर अपराधी सावधान! यूपी पुलिस का ये फुलप्रूफ प्लान जान हो जाएंगे हैरान
मेरठ में एक महीने में सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से तीन लोगों से 54 लाख की ठगी कर ली गई। इसकी रिपोर्ट दर्ज हो गई है। लेकिन साइबर अपराधी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं।
थानों में लगाए जाएंगा जागरूकता बोर्ड
साइबर अपराधी पर नकेल कसने के लिए प्रदेश के पुलिस मुखिया ने मेरठ सहित प्रदेश के सभी एसएसपी को आदेश जारी कर निर्देश दिए हैं कि सभी थानों में साइबर अपराध के लिए जागरूकता बोर्ड लगाए जाए। इसके अलावा पुलिस साइबर एक्सपर्ट से स्कूल, कालेजों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर एक गोष्ठी कराकर लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया जाए।
तैनात किए जाएंगे नोडल अधिकारी
प्रत्येक थाने में साइबर नोडल अधिकारी को तैनात किया जाए। दरअसल, मेरठ जिले में ही कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में 300 से अधिक मुकदमे जिले भर के थानों में साइबर अपराध से संबंधित दर्ज हुए थे। जिनकी विवेचना थानों पर तैनात दारोगाओं के पास है। इन विवेचनाओं में दारोगा अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं।
फर्जी आधार कार्ड पर लिए जाते हैं सिम
जिस नंबर से पीड़ितों के पास फोन आते हैं। उनकी लोकेशन और सीडीआर निकाली जाती है तो वह झारखंड, राजस्थान, हरियाणा के मेवात आदि स्थानों की मिलती है। ये नंबर भी फर्जी आधार कार्ड पर लिया होना पाया जाता है।
इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें शिकायत
मेरठ आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि डीजीपी का पत्र मिला है। जोन के सभी जिलों के थानों में जल्द ही साइबर अपराध के प्रति जागरूकता के बोर्ड लगाए जाएंगे। जिन पर जागरूकता के बारे में जानकारी होगी। उन्होंने बताया कि साइबर ठगी होने पर हेल्पलाइन नंबर 112 और 155260 पर फोन करके जानकारी दें।
Published on:
21 Nov 2022 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
