
यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को राहत देगा उप्र पावर कार्पोरेशन
यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। यूपी में अब बिजली के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे। उपभोक्ता परिषद के विरोध के बाद यूपी पावर कार्पोरेशन ने फ्यूल सरचार्ज घटाने का प्रस्ताव रखा है।
इससे बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। ईंधन अधिभार शुल्क कम होने से बिजली बिल में 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट कमी आने की संभाावना है। हालांकि उपभोक्ता परिषद ने 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज घटाने का प्रस्ताव रखा है। इससे बिना मीटर वालों को हर माह करीब 50.90 रुपया प्रति यूनिट लाभ मिलेगा।
पश्चिम यूपी के टयूबवैल किसानों को मिलेगी राहत
बिजली बिल में कमी आने के बाद पश्चिम यूपी के उन लाखों किसानों को बिजली बिल में राहत मिलेगी जिनके खेतों में टयूबवैल लगे हुए हैं। खेतों में सिंचाईं बिजली से संचालित टयूबवैल से की जाती है। बिजली बिल में कमी को लेकर किसान आए दिन पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मेरठ कार्यालय ऊर्जा भवन पर आए दिन धरना प्रदर्शन करते रहते हैं।
प्रति माह 50.90 रुपया प्रति किलोवाट की कमी
बिजली उपभोक्ताओं को 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट तक कम ईंधन अधिभार शुल्क अगर दिया जाता है तो ग्रामीण क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में बिना मीटर वाले घरेलू उपभोक्ताओं से अभी 500 रुपया प्रति किलो वाट प्रति माह की दर से बिजली बिल वसूला जाता है। इसमें प्रति माह 50.90 रुपया प्रति किलोवाट की कमी की जाएगी। इसी तरह किसानों को प्रति हार्स पावर 48.43 रुपया कम दर पर शुल्क देना होगा।
विरोध के बाद घटाया अधिभार शुल्क
इसके पहले जुलाई 2023 में 61 पैसा प्रति यूनिट के हिसाब से ईंधन अधिभार का प्रस्ताव दिया था। जिसका उपभोक्ता परिषद ने विरोध किया था। आपत्तियां दाखिल की गईं थी। जिसके बाद पावर कॉरपोरेशन पीछे हट गया था। अब जारी प्रस्ताव में ईंधन अधिकार शुल्क के एवज में 35 पैसे प्रति यूनिट कमी के लिए अलग-अलग श्रेणी बनाकर प्रस्ताव दाखिल किया है।
Updated on:
26 Oct 2023 09:46 am
Published on:
26 Oct 2023 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
