22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत, 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट घटेगा शहर-गांव में बिजली बिल

चुनावी सीजन में यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। यूपी में बिजली के दाम कम होंगे। यूपी पावर कार्पोरेशन ने बिजली की दरें 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट कम होने के संकेत दिए हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 26, 2023

UP Power Corporation

यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को राहत देगा उप्र पावर कार्पोरेशन

यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। यूपी में अब बिजली के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे। उपभोक्ता परिषद के विरोध के बाद यूपी पावर कार्पोरेशन ने फ्यूल सरचार्ज घटाने का प्रस्ताव रखा है।
इससे बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। ईंधन अधिभार शुल्क कम होने से बिजली बिल में 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट कमी आने की संभाावना है। हालांकि उपभोक्ता परिषद ने 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज घटाने का प्रस्ताव रखा है। इससे बिना मीटर वालों को हर माह करीब 50.90 रुपया प्रति यूनिट लाभ मिलेगा।

पश्चिम यूपी के टयूबवैल किसानों को मिलेगी राहत
बिजली बिल में कमी आने के बाद पश्चिम यूपी के उन लाखों किसानों को बिजली बिल में राहत मिलेगी जिनके खेतों में टयूबवैल लगे हुए हैं। खेतों में सिंचाईं बिजली से संचालित टयूबवैल से की जाती है। बिजली बिल में कमी को लेकर किसान आए दिन पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मेरठ कार्यालय ऊर्जा भवन पर आए दिन धरना प्रदर्शन करते रहते हैं।

प्रति माह 50.90 रुपया प्रति किलोवाट की कमी
बिजली उपभोक्ताओं को 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट तक कम ईंधन अधिभार शुल्क अगर दिया जाता है तो ग्रामीण क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में बिना मीटर वाले घरेलू उपभोक्ताओं से अभी 500 रुपया प्रति किलो वाट प्रति माह की दर से बिजली बिल वसूला जाता है। इसमें प्रति माह 50.90 रुपया प्रति किलोवाट की कमी की जाएगी। इसी तरह किसानों को प्रति हार्स पावर 48.43 रुपया कम दर पर शुल्क देना होगा।

यह भी पढ़ें : यूपी के तीन करोड लोगों की सांसों पर संकट, हालात खतरनाक; जाने पूरा मामला

विरोध के बाद घटाया अधिभार शुल्क
इसके पहले जुलाई 2023 में 61 पैसा प्रति यूनिट के हिसाब से ईंधन अधिभार का प्रस्ताव दिया था। जिसका उपभोक्ता परिषद ने विरोध किया था। आपत्तियां दाखिल की गईं थी। जिसके बाद पावर कॉरपोरेशन पीछे हट गया था। अब जारी प्रस्ताव में ईंधन अधिकार शुल्क के एवज में 35 पैसे प्रति यूनिट कमी के लिए अलग-अलग श्रेणी बनाकर प्रस्ताव दाखिल किया है।