
UP Roadways BusFare
UP Roadways Bus Fare: उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने रोडवेज बसों के किराए में भारी वृद्धि की है। कुछ रूटों पर तो रोडवेज बस किराए में 70 रुपए तक की वृद्धि की गई है। इससे जहां यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़गा। वहीं दूसरी ओर रोडवेज बस किराए में वृद्धि से आम लोगों को दोहरी मार पड़ेगी। कांवड़ यात्रा के चलते यातायात परिवर्तन के चलते रोडवेज बसों के किराए में ये वृद्धि की गई है।
इन रूटों पर रोडवेज बसों का किराया बढ़ा
मेरठ से दिल्ली की यात्रा के लिए पहले रोडवेज बस में 128 रुपए लगते थे। लेकिन अब 70 रुपए अतिरिक्त किराया बढ़ जाने से यात्रियों को रोडवेज बस में मेरठ से दिल्ली के लिए 198 रुपए का टिकट लेना होगा। इसके अलावा रूट डायवर्जन से यात्रा भी 45 किमी लंबी हो गई है। रूट डायवर्जन से पहले दिल्ली का सफर 76 किमी है किराया 128 रुपए। रूट डायवर्जन के बाद दिल्ली की दूरी 45 किमी बढ़ी और किराया 198 रुपये हो गया। इसके अलावा मेरठ से हरिद्वार के लिए यात्रियों को अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी और रोडवेज बसों में अधिक किराया देना होगा।
मेरठ में बने अस्थायी बस अड्डे
रोडवेज ने कांवड़ यात्रा के दौरान बसों के संचालन के लिए मेरठ से बागपत, बड़ौत, शामली, सहारनपुर चार अस्थाई बस बड्डे बनाएं हैं। बागपत की ओर जाने वाली बसों का संचाल बागपत बाईपास, बड़ौत की ओर जाने वाली बसों का संचालन रोहटा बाईपास और सरधना और शामली की ओर जाने वाली बसों का संचालन कंकरखेड़ा बाईपास से अस्थाई बस अड्डों से किया जाएगा।
रूट डायवर्जन से पहले और बाद में किराए
बस अड़्डा के नाम --------------वर्तमान दूरी ---------किराया-------------- बढ़ी दूरी -------बढ़ा किराया
मेरठ से दिल्ली आईएसबीटी -----76 किमी. ---------128 रुपए ------------121 किमी. ------ 198 रुपए
मेरठ से देहरादून ----------------189 किमी. --------294 रुपए -----------212 किमी. -------314 रुपए
मेरठ से हरिद्वार -----------------147 किमी. ---------244 रुपए -----------173 किमी. -------252 रुपए
मेरठ से मुजफ्फरनगर ------------57 किमी. ----------90 रुपए ------------88 किमी. -------122 रुपए
मेरठ से गाजि. लालकुआं ----------52 किमी. ---------88 रुपए -------------94 किमी. -------145 रुपए
Published on:
07 Jul 2023 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
