
भीषण बारिश का आईएमडी रेड अलर्ट, इन जिलों में गर्मी उमस से मिलेगी निजात
UP Weather Forecast: यूपी में भीषण बारिश का आईएमडी रेड अलर्ट जारी हुआ है। आईएमडी बारिश अलर्ट के मुताबिक 12 घंटे के भीतर यूपी में भीषण बारिश होगी। जिन यूपी में भीषण बारिश जिन जिलों में होगी उनमें मेरठ मंडल के अलावा, बरेली मंडल और मुरादाबाद मंडल शामिल हैं। वहीं दिल्ली एनसीआर में भीषण बारिश का अलर्ट है। दिल्ली एनसीआर में बारिश से मौसम में बदलाव होगा। इस समय यूपी में गर्मी और उमस के कारण लोगों केा काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूपी में भीषण गर्मी में झुलस रहे लोगों को जल्द निजात मिलने वाली है। आईएमडी भीषण बारिश अलर्ट जारी होने से लोगों को गर्मी से छुटकारा मिलने की संभावना है। आने वाले 12 घंटे के भीतर आईएमडी बारिश अलर्ट के मुताबिक यूपी सहित देश के सात राज्यों में भारी बारिश होगी।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यूपी में रेड अलर्ट और कुछ अन्य राज्यों में आईएमडी ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। आईएमडी ने यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन दिनों महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 25 से 27 जुलाई के बीच तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश होगी।
दिल्ली-एनसीआर में आज दिनभर बारिश की संभावना है।
जबकि महाराष्ट्र, हिमाचल और गुजरात में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बारिश से उत्तर भारत में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है। दिल्ली, नोएडा सहित एनसीआर के कई हिस्सों में आज मंगलवार सुबह हल्की बारिश हुई। बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली।
आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
इसके साथ भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश के कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। आईएमडी ने गुजरात, महाराष्ट्र और हिमाचल सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ है।
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि 25 से 27 जुलाई के बीच तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश होगी। इसके साथ गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, एमपी और राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में दिन भर बारिश होने की संभावना है। बारिश से तापमान में कमी आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी। आईएमडी के मुताबिक मंगलवार सुबह पांच बजे के करीब पूर्वी दिल्ली सहित नोएडा में बारिश हुई है।
बता दें कि उत्तर भारत में बारिश रुकी है। जिस कारण लोगों को उमस और गर्मी झेलनी पड़ रही है। अभी उत्तर भारतीय राज्यों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है। इन दिनों यूपी, बिहार, झारखंड सहित कुछ राज्यों में तापमान बढ़ा है।
Updated on:
25 Jul 2023 06:39 pm
Published on:
25 Jul 2023 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
