21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP weather News: 24 घंटे में तूफानी हवाओं के साथ घनघोर बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल

UP weather News: यूपी में आने वाले 24 घंटे में तूफानी हवाओं के साथ घनघोर बारिश का आईएमडी अलर्ट जारी किया गया है। आज पूर्वी जिलों में बारिश के आसार हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Aug 02, 2023

UP weather News: यूपी में 24 घंटे में तूफानी हवाओं के साथ घनघोर बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल

UP weather News

UP weather News: यूपी में अगस्त के महीने के पहले सप्ताह में घनघोर बारिश के आसार हैं। बारिश के साथ ही तूफानी हवाओं की संभावना जताई जा रही है। आज बुधवार 2 अगस्त को यूपी के पूर्वी जिलों में बारिश हो रही है। यूपी के चित्रकूट के राजापुर क्षेत्र में घनघोर बारिश है। वहीं पश्चिम जिलों में भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। आज दिन में कई जिलों में घनघोर बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना बनी हुई है। प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा। बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है। बारिश के बीच भी उमस ने लोगों को परेशान किया हुआ है। इस समय मौसम में अजीबो गरीब परिवर्तन हो रहा है।

बारिश के बाद निकली धूप और उस पर चिपचिपी गर्मी से रोजमर्रा के लिए घर से बाहर जाने वालों के लिए परेशानी हो रही है। यूपी के कुछ जिलों में तेज बारिश ने मौसम में कुछ परिवर्तन किया है। मौसम विभाग की माने तो यूपी में बारिश का ये सिलसिला जारी रहेगा। आज बुधवार को कई जिलों में घनघोर बारिश का अलर्ट है।

2 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के जिलों में चमक के साथ अनेक स्थान पर बारिश की संभावना है। वहीं बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। आज हवा की रफ्तार 40 से 50 kmph की उम्मीद है। जिन जिलों में भीषण बारिश की आशंका है उन जिलों में प्रयागराज, कोशांबी, चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, मिर्जापुर और महोबा के अलावा आसपास इलाके शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में हुई हिंसा पर यतीन्द्रानंद का बड़ा बयान- "घार्मिक यात्राओं पर पत्थर बरसाने वालों को गोली से दिया जाए जवाब"

इसके साथ फतेहपुर, कौशाम्बी, चंदौली, सोनभद्र, वाराणसी में तेज बारिश की संभावना है। हमीरपुर, संत रविदास नगर, ललितपुर, झांसी और आसपास इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, संत रविदास नगर में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। जौनपुर, गाजीपुर, उन्नाव, कानपुर देहात कानपुर नगर, अमेठी, रायबरेली, औरैया, इटावा, हमीरपुर, जालौन, झांसी, महोबा, ललितपुर और आसपास के जिलों में गर्जन व वज्रपात की संभावना है।