
हड़ताल के चलते बंद बिजली घर।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र लखनऊ के आहवान पर बिजली कर्मचारियों एंव अभियन्ताओं की मांगों को लेकर हड़ताल जारी है।
पश्चिम यूपी के जिलों में बिजली कर्मचारियों की हडताल का असर आज शनिवार को नजर आया। जिले के 30 से 35 गांवों में किसी न किसी कारण से बिजली की आपूर्ति बंद हो गई।
पूरी रात बागपत के बड़ौत नगर की गांधी व गुराना रोड पर बिजली ठप हो जाने से 450 घरों में अंधेरा छाया रहा। बागपत के अलावा अन्य जिलों में भी बार बार बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है।
उधर हड़ताल और व्यवस्था प्रभावित होने का असर औद्योगिक इकाइयों के उत्पादन पर पड़ा है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के पदाधिकारियों का दावा है कि औद्योगिक क्षेत्र में इकाइयां ठप रही हैं।
कुछ इकाइयां ऐसी हैं, जिनका उत्पादन बेहद कम है। क्योंकि औद्योगिक क्षेत्र में भी फॉल्ट, ट्रिपिंग की समस्या बनी रही।
मोबाइल बंद, इनवर्टर ने दिया जवाब
मेरठ के देहात क्षेत्रों में रात 11 बजे अचानक बिजली गुल हो गई। जिससे लगभग 450 मकानों की बिजली गुल होने से घरों में अंधेरा छा गया। इससे मोबाइल फोन चार्ज नहीं हो सका। इन्वर्टर जवाब दे गया।
पावर बैंक भी फेल हो गए। इसके अलावा सीएचसी और पीएचसी में भी बिजली कटौती से जनरेटर चलाकर कार्य किया जा रहा है।
अधिकतर बिजली घरों पर ताले लटके हुए हैं। पश्चिम यूपी के अधिकांश गांवों में बिजली नहीं हैं। गांवों में बिजली आपूर्ति ठप होने का असर फसल की सिचाईं पर भी पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Updated on:
18 Mar 2023 02:51 pm
Published on:
18 Mar 2023 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
