15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC Result: 5 साल के थे जब कर दी गई पिता की हत्या, गोद में लेकर मां चली आई थी मायके, अब UPSC पास कर IAS बने द्विज

UPSC Result: मेरठ के खरखौदा में रहने वाले द्विज ने यूपीएसी में 71वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Rizwan Pundeer

May 24, 2023

UPSC Result News

UPSC Result: द्विज को मिठाई खिलाते परिवार के लोग।

UPSC Result: इस साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे कस्बा खरखौदा में रहने वाले द्विज के परिवार के लिए बहुत बड़ी खुशियां लेकर आए हैं। यूपीएससी में द्विज गोयल ने 71वीं रैंक हासिल की है। 25 साल के द्विज अपनी इस सफलता में अपनी मां और नाना का बड़ा हाथ मानते हैं। जिन्होंने उनके पिता की हत्या के बाद उनकी परवरिश की।

20 साल पहले हो गई थी पिता की हत्या
द्विज के पिता मुनेश गोयल मेरठ के ही कस्बा किठौर के रहने वाले थे। 20 साल पहले जब द्विज सिर्फ 5 साल के थे तो उनके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पति की मौत के बाद द्विज की मां सीमा अपने मायके खरखौदा आ गईं। इसके बाद नाना सतीश के घर में ही द्विज की परवरिश हुई। द्विज की सफलता के बाद जब सतीश से मुनेश की हत्या पर बात हुई तो वो रो पड़े और कहा कि अब पुरानी बातों को याद ना किया जाए।

द्विज ने 2021 में पास किया था PCS
द्विज ने भोपाल के एनआईटी कॉलेज से बीटेक किया है। बीटेक करने के बाद उन्होंने साल 2021 में पीसीएस की परीक्षा पास की। इसके बाद उनको जिला युवा विकास कल्याण अधिकारी के पद पर नियुक्ति मिली। इसके बाद इस साल उन्होंने यूपीएससी में 71वीं रैंक हासिल कर परीक्षा पास कर ली है और उनको आईएएस के तौर नियुक्ति मिलेगी।

यह भी पढ़ें: आजम खान हुए बरी तो रामपुर MLA आकाश सक्सेना ने दी चुनौती, बोले- अब अपनी बात पर कायम रहना