20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSSSC PET 2023: यूपी पीईटी परीक्षा में भूल से न करें ये गलतियां, परीक्षा हॉल से कर दिए जाएंगे बाहर

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UPSSSC) की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) आज 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है। मेरठ के 56 परीक्षा केंद्रों पर 1.11 लाख अभ्यार्थी पीईटी की परीक्षा देंगे।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 28, 2023

UPSSSC PET 2023

चेहरा ढककर यूपी पीईटी परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं कर सकेंगी महिला अभ्यार्थी।

UPSSSC PET 2023 exam: मेरठ में यूपी पीईटी परीक्षा 2023 की तैयारी पूरी हो गई है। आज 28 और कल 29 अक्टूबर को पीईटी परीक्षा के लिए मेरठ में 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मेरठ में पीईटी परीक्षा देने के लिए 1.11 परीक्षार्थी के आने का अनुमान है। पीईटी परीक्षा देने के लिए तैयार अभ्यर्थियों को यूपीएसएसएससी की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा। परीक्षा कक्ष में एक छोटी सी गलती बड़ा नुकसान करा सकती है। यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है

परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें
यूपी पीईटी परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10 बजे से और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 3 बजे से होगी। परीक्षा देने वालों को परीक्षा केंद्र पर समय से आधे घंटे पहले पहुंचना चाहिए।

साथ लेकर जाएं ये जरूरी कागजात
यूपी पीईटी परीक्षा देने जा रहे अभ्यार्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड व पासपोर्ट फोटो के अलावा वैलिड फोटो आईडी जैसे कि आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी आदि जरूर लेकर जाना है। इसके बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर प्रतिबंध
परीक्षा देने जा रहे अभ्यार्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने साथ किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ना जाए। मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, डिजिटल वॉच पर प्रतिबंध रहेगा। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस स्विच ऑफ करके साथ नहीं रखना है। इसके अलावा परीक्षा के दौरान नकल करने या कराने, अनुशासनहीनता आदि करने पर परीक्षा देने से प्रतिबंधित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : शरद पूर्णिमा पर चंद्रगहण इन राशियों के लिए होगा शुभ, इन पर डालेगा कुप्रभाव

पीईटी परीक्षा का ड्रेस कोड
यूपी पीईटी परीक्षा के लिए एक ड्रेस कोड है। जिसका पालन करना जरूरी है। पुरुष परीक्षार्थियों को फुल स्लीव शर्ट पहनना मना है। जबकि महिलाओं के लिए जारी निर्देश के अनुसार उन्हें अपना चेहरा ढककर परीक्षा कक्ष में नहीं जाना है। सभी को हाफ स्लीव या स्लीवलेस ड्रेस, सूट या टॉप पहनकर आना होगा। महिला अभ्यार्थी किसी तरह की एक्सेसरी या जूलरी नहीं पहननी है। महिला अभ्यार्थी बाल सिंपल रबर से बंधे होने चाहिए। बाल खुले नहीं होने चाहिए और न ही उन्हें स्टाइलिश क्लचर, पिन या बैंड से बांधने की अनुमति मिलेगी।