
मेरठ। मनचलों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंटी रोमियो स्क्वायड तक बनाई थी लेकिन वो भी अब गायब हो चुकी है। इसका असर यह है कि मनचले बेखौफ हो गए हैं। अब लड़कियां इसकी शिकायत तो पुलिस से कर सकती हैं लेकिन जब पुलिसकर्मी ही छेड़छाड़ करने लगे तो बेटियाें काे घर में कैद होना पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला जनपद के जानी थाना क्षेत्र में सामने आया है।
दीवार कूदकर भागे सिपाही
आरोप है कि रोहटा थाने की एक चौकी में तैनात दो सिपाही स्कूल में पढ़ने वाली दो छात्राओं को सरेराह छेडछाड़ करते हैं। इससे परेशान होकर छात्राओं ने स्कूल जाना ही छोड़ दिया है। वहीं, जब प्रिंसिपल को छात्राओं के स्कूल न आने का कारण पता चला तो उन्होंने दाेनों के परिजनों से बात की। परिजनों ने जब किशोरियों से बात की तो उन्होंने सच्चाई अपने परिजनों को बताई। इसके बाद आक्रोशित परिजन ग्रामीणों के साथ दोनों सिपाहियों के घर पर पहुंचे। वहां जमकर हंगामा हुआ। इस बीच दोनों आरोपी सिपाही वर्दी में ही दूसरी तरफ से दीवार कूदकर फरार हो गए।
पूठ चौकी पर तैनात है आरोपी सिपाही
जानकारी के मुताबिक, रोहटा थाने के पूठ चौकी पर तैनात सिपाही प्रमोद ने चौकी के पास ही कमरा किराये पर ले रखा है। उसके साथ ड्यूटी करने वाला सिपाही भी उसी कमरे में रहता है। उसके मकान के पास ही एक इंटर काॅलेज हैं। आरोप है कि दोनों सिपाही इंटर काॅलेज में पढ़ने वाली दो छात्राओं को परेशान करते थे। सिपाही छात्राओं से प्रतिदिन छेड़छाड़ करते थे। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके परिजनों को किसी मामले में फंसाने की धमकी दे डाली। इससे डरी सहमी छात्राओं ने स्कूल जाना ही छोड़ दिया। इस पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने उनके घर जाकर बात की। परिजनों ने जब छात्राओं ने पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ आरोपी सिपाही के घर पर धावा बोल दिया। सिपाही ने ग्रामीणों को रौब में लेने की कोशिश की तो दोनों छात्राओं ने सामने आकर उसकी पोल खोल दी। मामला बढ़ता देख चौकी का पूरा स्टाफ आ गया। आरोप है कि उन्होंने आरोपियों को बचाने का प्रयास किया। इस बीच मौका पाकर आरोपी सिपाही भाग गए।
सिपाही को किया लाइन हाजिर
इस मामले में एसओ रोहटा सुभाष अत्री ने बताया कि सिपाही प्रमोद तीन दिन से अवकाश पर है। ऐसे में उसने क्या किया, उन्हें जानकारी नहीं। वहीं, एसपी देहात राजेश कुमार ने मामला एसएसपी मंजिल सैनी के संज्ञान में रखा तो एसएसपी ने सिपाही प्रमोद नागर को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि दूसरे सिपाही के खिलाफ जांच बैठा दी।
Published on:
30 Dec 2017 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
