21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर निर्माण को लेकर विहिप गली-मोहल्लों में इस तरह शंखनाद से लोगों तक पहुंचा रही अपना संदेश, देखें वीडियो

नौ दिसंबर को दिल्ली में हो रहे संत समाज के कार्यक्रम के लिए एकजुट कर रहे  

2 min read
Google source verification
meerut

विहिप राम मंदिर निर्माण को लेकर गली-मोहल्लों में इस तरह शंखनाद से लोगों तक पहुंचा रही अपना संदेश, देखें वीडियो

मेरठ। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर देश में चारों ओर राजनीति गर्मायी हुई है। राम मंदिर निर्माण को लेकर विहिप ने आगामी नौ दिसंबर को दिल्ली में होने वाली संत समाज की बैठक और उसके कार्यक्रम के लिए मेरठ में भी शंखनाद कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः धार्मिक शिक्षा देने वाली मुस्लिम महिलाआें ने राम मंदिर को लेकर खायी एेसी कसम कि सब रह गए दंग, देखें वीडियो

गली-मोहल्लों में ध्वज के साथ शंखनाद

मेरठ में गली-मोहल्लों में विहिप के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भगवा ध्वज लेकर शंखनाद करते चल रहे थे। बताते चलें कि अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण को लेकर आगामी नौ दिसंबर को दिल्ली में होने वाले संत समाज के कार्यक्रम के लिए हिन्दू संगठनों को एकजुट किया जा रहा है। जिसका जिम्मा विहिप का है। इसी कड़ी में प्रदेश के हर जिले में शंखनाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शास्त्रीनगर सेक्टर दो से एक जनजागरण रैली निकालते हुए हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता संजीव पुंडीर के नेतृत्व में निकले और हिन्दू समाज के अधिक से संख्या में दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया। बताते चलें कि नौ दिसंबर को दिल्ली में आरएसएस द्वारा अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण को लेकर संतों का एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः उत्तर भारत की यह जेल बन गर्इ नंबर वन, स्वच्छता के लिए यहां उठाए गए ये कदम

संतों के हैं ये आरोप

दरअसल, संतों का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट राम मन्दिर निर्माण जैसे महत्वपूर्ण के मुद्दे पर निर्णय देने में जानबूझकर देरी कर रही है। वहीं संतों ने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा है। संतों का कहना है कि भाजपा अब मंदिर निर्माण में देरी क्यों कर रही है। केंद्र और प्रदेश दोनों जगहों पर जब इसकी सरकार होने के बाद भी अयोध्या में मंदिर निर्माण में देरी हो रही है। सरकार को मंदिर निर्माण के लिए कानून लाकर यह काम करना चाहिए। विहिप पदाधिकारी संजीव पुंडीर ने बताया कि नौ दिसंबर को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए शास्त्रीनगर सेक्टर दो से एक जनजागरण रैली निकाली गई। जिसमें विहिप सहित अन्य हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने आम नागरिकों के बीच मन्दिर निर्माण को लेकर शंखनाद करते हुए उन्हें अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुुंचने के लिए प्रेरित किया।