मेरठ। मेरठ के कई स्थानों पर बंदरों का आतंक बना हुआ है। इनमें से जागृति विहार स्थित मंशा देवी का मंदिर प्रमुख है। इस मंदिर परिसर में बंदरों का कब्जा है। बंदरों को पकड़ने के लिए कई बार निगम और वन विभाग को पत्र लिखा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हारकर यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने अपनी सुरक्षा खुद ही करनी शुरू कर दी है। मंदिर परिसर में बंदर ही नहीं अन्य जानवर जैसे बकरी और अन्य जानवरों का भी कब्जा रहता है, लेकिन सबसे अधिक आतंक बंदरों का है। श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन तक बंदर छीनकर भाग जाते हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं।