मेरठ। दिल्ली और मुंबर्इ में आलू की जबरदस्त मांग होने के कारण मेरठ में आलू के दामों में नवंबर में भी तेजी देखी जा रही है। पिछले साल जो आलू नवंबर माह में 20-25 रुपये प्रति पांच किलो बाजार में था आज वही आलू बाजार में 90-100 रुपये प्रति पांच किलो मिल रहा है। हालात यह है कि बाजार में आलू बेचने वालों से लोग बचकर निकल रहे है। आलू के फुटकर विक्रेताओं का कहना है कि इस बार आलू किसान दिल्ली और मुंबई से इस साल फोन पर ही अपना भाव तय कर रहे हैं। आलू को स्टोर कर रखा गया है। जिस कारण बाजार में आलू की आवक कम है और इसके दामों में बढ़ोतरी हो रही है। आलू किसानों की मानें तो उन्हें पश्चिम उप्र से अधिक दाम दिल्ली और मुंबर्इ के आलू व्यापारी देने को तैयार हैं। आलू व्यापारी किसानों के यहां से खुद ही आकर आलू लादकर ले जा रहे हैं।