
मेरठ। कार गैराज मालिक का बुढ़ापे में इश्क का शौक काफी भारी पड़ गया। पहले तो इस कार गैराज मालिक ने युवती के भाई पर 50 लाख रूपये की फिरौती का आरोप लगाते हुए उसको जेल भिजवा दिया था, लेकिन भाई के जेल जाने के बाद युवती खुलकर सामने आ गई और वह रोज नित नए खुलासे कर रही है। युवती ने पहले ही आरोप लगाए थे कि गैराज मालिक से उसको एक बेटा है। जिसके डीएनए की तैयारी चल रही है। वहीं गैराज मालिक का एक और वीडियो वायरल हुआ है।
जिसमें गैराज मालिक युवती के परिजनों के पास बैठा हुआ है और अपने किए पर शर्मिंदा होते हुए गिड़गिड़ा रहा है। इतना ही नहीं वह पैर पकड़कर माफी भी मांगने की कोशिश कर रहा है। यह वीडियो सामने आने के बाद गैराज मालिक के पास अब इस बात का कोई सबूत नहीं रह गया है कि उसके संबंध युवती से नहीं थे। वह इस बात को नहीं झुठला सकता। वहीं पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी गैरेज संचालक के खिलाफ कंकरखेड़ा थाना में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बताते चलें कि यूनिक कार गैराज के मालिक राम रिछपाल तोमर की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाने में रोहटा रोड निवासी एक युवक को जेल भेजा था। युवती की मानें तो गैराज मालिक ने उसके साथ लगातार आठ वर्षों तक दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील वीडियो बनाई है। इसके अलावा वह वीडियो वायरल करने की धमकी भी देता रहा है। पीड़िता ने आरोपी की वाट्सएप चैट और संबंधित वीडियो पुलिस को सौंप दी है जिस पर राम रिछपाल तोमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। एसएसपी अजय साहनी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
Updated on:
11 Sept 2019 07:43 pm
Published on:
11 Sept 2019 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
