
बागपत के रटौल स्थित एक होटल में थूक लगाकर रोटी बनाता युवक।
मेरठ और आसपास के जिलों में होटल में आए दिन थूक लगाकर रोटी बनाने के मामले सामने आते रहते हैं। मेरठ में ऐसी करीब आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें होटल या शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाने के वीडियो वायरल हुए हैं।
ताजा मामला बागपत के जिला रटौल का है। जहां पर एक होटल पर थूक कर रोटी बनाते हुए युवक का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ।
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। इसकी जानकारी होने पर हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने थाने में विरोध प्रदर्शन कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना रटौल के एक होटल की है। जहां पर वायरल वीडियो में तंदूरी रोटी बनाने वाला युवक रोटी पर थूकता नजर आ रहा है।
आरोप लगाया कि पूर्व में रटौल और खेकड़ा के ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
सीओ प्रीता सिंह ने बताया कि आरोपी शाहनवाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस ने आरोपी का चालान भी कर दिया।
Published on:
15 Apr 2023 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
