Video: मेरठ में आज सरधना क्षेत्र के भमौरी गांव के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। दोपहर धूप में पीड़ित परिजनों और ग्रामीण कमिश्नरी पार्क पहुंचे और वहां पर धरने पर बैठ गए। धरनारत ग्रामीणों के साथ महिलाएं भी थी। धरनारत ग्रामीणों का आरोप था कि छेड़छाड़ मारपीट के आरोपी 12 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। दबंग लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
घायल पीड़ितों का अस्पताल में उपचार जारी है। पीडितों ने मनचलों और छेड़छाड़ के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन और आत्मदाह की चेतावनी दी। एसएसपी ने ग्रामीणों को तीन दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।