
ग्रामीणों ने लोक सभा चुुनाव में भाजपा के बहिष्कार की दी धमकी, मच गया हड़कंप
मेरठ। एक ओर सरकार का ध्यान देश में स्वच्छता की ओर है। सरकार का प्रयास है कि देश में कहीं गंदगी न दिखे और हर तरफ स्वच्छता हो। गंदगी कम होने से बीमारियां भी कम फैलेगी, लेकिन सरकार के इस दावों की पोल मेरठ में खुल रही है। ग्रामीणाें का कहना है कि कर्इ बार शिकायत करने के बावजूद कोर्इ काम नहीं हुआ, अगर यही हाल रहा तो अगले लोक सभा चुनाव में वे भाजपा का बहिष्कार कर देंगे।
सराय खादर गांव का यह हाल
'भारत स्वच्छ अभियान' का हाल देखना है तो गांव सराय खादर आइए। जहां पर सालों से गांव के चारों ओर गंदगी ने जीना दूभर कर रखा है। ग्रामीण घातक बीमारियों की चपेट में है। विभागीय अधिकारी को जानकारी होने बाद भी इस ओर आंखें बंद किए बैठे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि वे भाजपा का आगामी लोकसभा चुनाव में बहिष्कार करेंगे। हस्तिनापुर क्षेत्र का सराय खादर खस्ता हाल में है। यह गांव अभी भी विकास से कोसों दूर है। गांव के भीतर भीषण गन्दगी आैर जलभराव है। इसी गंदगी और जलभराव से हाेकर ग्रामीणों और उनके बच्चों को प्रतिदिन गुजरना पड़ता है। गंदगी के कारण कई लोग खुजली, वायरल, खांसी, दमा जैसी घातक बीमारियों की चपेट में आ गए हैं। कर्इ बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन अफसर आैर जनप्रतिनिधि ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
संपूर्ण ओडीएफ की पोल खोल रहा ये गांव
ग्रामीणों का आरोप था कि शौचालय अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इस गांव में अभी भी सरकार द्वारा कोई शौचालय नहीं बनाया गया। गांव के मुख्य रास्ते पर गंदा पानी भरने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि कई बार वे इसकी शिकायत तहसील दिवस व खण्ड विकास अधिकारी को कर चुके हैं, लेकिन आज तक यहां कोई विकास कार्य नहीं हुआ। गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या निजात नहीं मिली तो वे आने वाले चुनावों में भाजपा का बहिष्कार करेंगे। इसके बाद अफसरों आैर भाजपा नेताआें में हड़कंप मच गया।
अधिकारी का यह है कहना
खण्ड विकास अधिकारी रामकिशन का कहना है कि जल्द ही गांव के रास्तों की जांच कराई जाएगी और उन्हें सही किया जाएगा।
Published on:
11 Jun 2018 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
