
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ। कोरोना मरीज को लेने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने टीम के ऊपर पथराव भी किया। जिसमें तीन कर्मचारी घायल हो गए। पथराव होते देख डाक्टर और कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। थाने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की टीम के शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, घटना थाना परतापुर क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर की है। जहां पांच दिन पहले महिला अमत कौर की कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे परिवार की जांच कराई। जांच में पता चला कि महिला का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव है। जिसके बाद गत शनिवार को सीएचसी भूड़बराल के डॉ. मनीष टीम के साथ कोरोना संक्रमित को लेने पहुंचे। जैसे ही टीम पीड़ित को ले जाने लगी, मौजूद ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला बोल दिया।
जिसके बाद टीम को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। साथ ही वहां मौजूद भीड़ ने कर्मचारियों को बंधक बनाने का भी प्रयास किया। इसकी जानकारी सीएचसी प्रभारी को दी गई। जिस पर सीएचसी प्रभारी डॉ. ओमकार परतापुर थाने पहुंचे और घटना की तहरीर दी। परतापुर थाना प्रभारी एएसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच कर अन्य लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
07 Dec 2020 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
