19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA Protest: मेरठ में हिंसक प्रदर्शन, RAF जवान को लगी गोली, पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक!

Highlights: -डीएम और एसएसपी को घेरकर किया भीड़ ने पथराव -हापुड रोड पर चली आमने—सामने गोलियां -कई वाहनों में तोड़फोड़, बस में लगाई आग

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Dec 20, 2019

20_12_2019-firing_in_bulandshahr1_19861657_163027157.jpg

मेरठ। जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) के खिलाफ हो रही हिंसा की चपेट में मेरठ भी आ गया। मेरठ (Voilence in Meerut) के संवेदनशील इलाके भूमिया के पुल पर डीएम और एसएसपी को भीड़ ने घेरकर पथराव कर दिया। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज और फायरिंग करनी पड़ी। वहीं उग्र भीड़ ने कई वाहनों में भी तोड़फोड़ कर दी। उग्र भीड़ ने एक बस को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस और उग्र भीड़ के बीच फायरिंग हुई। जिसमें करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। इसमें एक आरएएफ के जवान वी.डी शुक्ला को भी पैर में गोली है, जबकि दो और जवानों घायल हुआ हैं। इसके अलावा कुछ प्रदर्शनकारियों की मौत की भी सूचना है। जिनमें एक मुजफ्फरनगर और एक दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं मेरठ के एक इलाकेे में कई पुलिसकर्मियों के बंधक बनाए जाने की भी सूचना है।

यह भी पढ़ें : मेरठ में हिंसक हुआ प्रदर्शन, डीएम-एसएसपी का घेराव कर पथराव, जमकर हुई फायरिंग

दरअसल, हापुड रोड पर सिटी हास्पिटल के पास उग्र भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने जैसे ही आगे बढना शुरू किया। भीड़ ने पथराव कर पुलिस को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया। इसी बीच सीओ कोतवाली दिनेश चंद्र शुक्ला ने हाथ में बंदूक लेकर उसको लोड कर आगे बढना शुरू कर दिया। उनके साथ मात्र चार-पांच पुलिस के जवान ही हौसला दिखा सके। इसके बाद उन्होंने हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी।

बता दें कि शाही मस्जिद में तकरीर के दौरान शहर काजी ने नागरिकता संशोधन कानून को गलत करार दिया। यहां पर जुमे की नमाज के दौरान बड़ी संख्‍या में लोग काली पट्टी बांधकर आए थे। शहर काजी ने तकरीर के दौरान सीएए का शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताने की अपील की है। कोतवाली थाने के सामने नमाज करके लौट रहे लोगों ने प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। करीब 3:30 बजे लोगों ने वहां पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसके चलते पुलिस को भी भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। डीएम, एसएसपी मौके पर पहुंचे। भीड ने दोनों अधिकारियों को चारों ओर से घेरकर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस को भीड़ को खड़ने के लिए लाठी चार्ज और गोलियां चलानी पड़ी। बाद में हालात को नियंत्रित कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: उग्र प्रदर्शन को देखते हुए शासन ने की लोगों से बड़ी अपील, अफवाहों पर न दें ध्यान

इसके साथ ही मेरठ में खत्‍ता रोड पर पुलिस और भीड़ के बीच फायरिंग हो गई। पुलिस की गाड़ियों पर पथराव भी किया गया। भूमिया के पुल के पास नारेबाजी कर रही भीड़ को पुलिस ने खदेड़ दिया। परीक्षितगढ़ के पास प्रदर्शन और नारेबाजी की सूचना है। जामा मस्जिद के बाहर एकत्रित भीड़ साढ़े तीन बजे के करीब शहर की ओर चल पड़ी थी। उग्र भीड़ ने अचानक वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। कुछ इमारतों के शीशे भी तोड़ दिए। मीडिया फोटोग्राफरों के कैमरों को भी तोड़ दिया। यहां पर दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ की गई। वरिष्‍ठ अफसरों मौके पर पहुंचे। कई इलाकों में अनियंत्रित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। वहीं पुलिस को भी भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि जिले में स्थिति नियंत्रण में है। कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी जिनको काबू में कर लिया गया है। किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।