28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral Video: महिला मित्र के साथ इस हालत में रेस्तरां पहुंचे दरोगा कि भाजपा नेता ने जमकर कर दी पिटाई

लखनऊ में एएसपी द्वारा भाजपा नेता के रेस्टोरेंट में बवाल करने के बाद अब मेरठ में एक बड़ा मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Oct 20, 2018

police

Viral Video: महिला मित्र के साथ इस हालत में रेस्तरां पहुंचे दरोगा कि भाजपा नेता ने जमकर कर दी पिटाई

मेरठ। लखनऊ में एएसपी द्वारा भाजपा नेता के रेस्टोरेंट में बवाल करने के बाद अब मेरठ में एक बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें शराब के नशे में धुत दारोगा अपनी महिला मित्र के साथ भाजपा पार्षद के रेस्तरां में खाना खाने पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया। वहीं इस बीच धक्का मुक्की होने पर भाजपा पार्षद ने भी दरोगा को दो चार थप्पड़ जड़ दिए।

यह भी पढ़ें : याेगीराज में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री के भतीजे ने सिपाही से की मारपीट तो पुलिसकर्मियों ने ऐसे सिखाया सबक

बताया जा रहा है कि पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने दारोगा तथा महिला मित्र को हिरासत में लेकर उनका मेडिकल कराया है और कंकरखेड़ा पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। वहीं इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। जिसमें दरोगा और पार्षद के बीच धक्का-मुक्की और कहा सुनी हो रही है। इस पार्षद दरोगा में थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं और नशे में धुत दरोगा नीचे गिर जाते हैं। वहीं दरोगा की महिला मित्र जो कि वकील बताई जा रही है पास में ही खड़ी नजर आ रही है। वहीं इस मामले में एसएसपी ने जांच भी बैठा दी है।

यह भी पढ़ें : दंगल में महिला पहलवानों की कुश्ती देख कर रह जाएंगे दंग, देंखे वीडियो

क्या है पूरा मामला

दरअसल, मोहिउद्दीनपुर चौकी इंचार्ज सुखपाल सिंह पंवार शुक्रवार देर रात अपनी महिला वकील मित्र के साथ भाजपा के वार्ड 40 के पार्षद मनीष चैधरी के ब्लैक पैपर रेस्टोरेंट पर खाना खाने के पहुंचे। भाजपा पार्षद मनीष चौधरी के अनुसार खाना देने में कर्मचारियों से देरी होने पर दारोगा की महिला मित्र जो कि नशे की हालत में थी उसने कर्मचारियों से गाली-गलौज शुरू कर दी। कर्मचारियों ने विरोध किया तो महिला ने गालियां देते हुए दरोगा की पिस्टल लेकर कर्मचारियों पर तान दी।

आरोप है कि सूचना पर पहुंचे रेस्टोरेंट के मालिक मनीष चौधरी ने जब महिला को समझाने का प्रयास किया तो उन पर भी महिला ने पिस्टल तान दी गई। दरोगा ने भी कर्मचारियों और मालिक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इतने में ही मनीष ने होटल के गेट बंद करवा लिए, तभी दरोगा उनसे भी गाली गलौच करने लगे। इसी बीच महिला मित्र मौके से खिसकने लगी तो होटल के कर्मचारियों ने उसे भी बैठा लिया।

भाजपा पार्षद कहना है कि इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। जिस पर सीओ दौराला पंकज सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों को कंकरखेड़ा थाने ले गए। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। इस बीच थाने में भाजपाई भी पहुंच और हंगामा शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें : जानिये, क्या हुआ जब मालिक की जान बचाने के लिए आदमखोर तेंदुए से भिड़ गया पालतू कुत्ता

सीओ दौराला पंकज सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से बात कर जांच की जा रही है। महिला और दारोगा का मेडिकल कराया जा रहा है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। वैसे वर्दी में दारोगा की पिटाई करना गंभीर अपराध है। वहीं भाजपा पार्षद मनीष चौधरी का कहना है कि महिला और दारोगा दोनों नशे में थे और अभद्रता कर रहे थे। दोनों ने कर्मचारियों को जेल में भेजने और एनकाउंटर करने की धमकी दी। महिला नशे में गालियां दे रही थी और कर्मचारियों को रेस्टोरेंट बंद करने की धमकी दे रही थी। वह अपने वकील होने की धमकी दे रही थी।