25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: आजम खान को कहे आपत्तिजनक शब्द, शहर में घुसने नहीं देने की चेतावनी, वीडियो हो रहा वायरल

आठ अप्रैल को गठबंधन उम्मीदवार के समर्थन में मेरठ में रैली व्यक्ति खुद को बता रहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समर्थक वीडियो वायरल होने के बाद सपा नेता आैर कार्यकर्ता भड़के

2 min read
Google source verification
meerut

आजम खान को यूपी के इस शहर में घुसने नहीं देने की चेतावनी, वीडियो हो रहा वायरल

मेरठ। इन दिनों लोकसभा चुनाव का प्रचार अपने पूरे चरम पर है। आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है। अभी कुछ दिन पहले भाजपा नेता ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसका मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया है। अब एक और वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति सपा के कद्दावर नेता आजम खान को आपत्तिजनक शब्दों से संबोधित कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः इस हिन्दू संगठन ने महबूबा मुफ्ती को बताया देशद्रोही, राष्ट्रपति से मांगी मानव बम बनने की अनुमति

वीडियो में दिखाई देने वाला यह व्यक्ति सपा नेता और सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है। ये व्यक्ति अपने आपको प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का समर्थक बता रहा है। उसने चेतावनी दी है कि यदि आजम खान मेरठ में आते हैं तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा। इस व्यक्ति ने अपने सामने लगे ब्लैक बोर्ड पर भी सपा नेता के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी हुई है। इस व्यक्ति का नाम लोकेन्द्र गुप्ता है। इसने कहा कि आगामी 8 अप्रैल को मेरठ में होने वाली महागठबंधन की रैली में आजम खान को घुसने नहीं दिया जाएगा। उसका पूरा विरोध किया जाएगा। नवरात्र में उसका पुतला दहन करने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ेंः गठबंधन को टक्कर देने के लिए भाजपा कर रही इन दांव-पेंचों का इस्तेमाल!

इस व्यक्ति से जब यह पूछा गया कि यह किस पार्टी को समर्थन करता है तो इसने बताया कि वह किसी पार्टी को समर्थन नहीं करता। वह तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समर्थक है। जो भी योगी आदित्यनाथ का अपमान करेगा वह उस व्यक्ति का जीना मुश्किल कर देगा। उसने कहा कि आजम खान ने जो टिप्पणी योगी आदित्यनाथ के खिलाफ की है। वह उससे बहुत आहत है। उसने कहा कि आजम खान का मेरठ की धरती पर पुरजोर विरोध किया जाएगा।