
अगले 24 घंटे में आंधी, बारिश आैर आेले पड़ने को लेकर चेतावनी, फिर इतना बदलेगा मौसम
मेरठ। वेस्ट यूपी-एनसीआर में आंधी, तेज बारिश आैर आेले पड़ने की मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी के मुताबिक ही मेरठ समेत वेस्ट यूपी, एनसीआर, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव हुआ। मंगलवार की शाम को मेरठ में जबरदस्त आंधी चली तो आसमान में बादल छाए रहे। सोमवार को अधिकतम तापमान जहां 38.4 डिग्री सेल्सियस था तो मंगलवार को इसमें 9.2 डिग्री की कमी आयी। मौसम में आए इस बदलाव वेस्ट यूपी-एनसीआर में ठिठुरन बढ़ गर्इ। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे में भी एेसा ही मौसम रहने की संभावना जतार्इ है। उसके बाद मौसम में फिर परिवर्तन देखने को मिलेगा।
17 अप्रैल के बाद फिर बदलेगा मौसम
सरदार वल्लभ भार्इ पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि 17 अप्रैल बुधवार को भी तेज हवाएं आैर बारिश की संभावना बनी हुर्इ। जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इससे मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। अगले 24 घंटे के बाद फिर से गर्मी बढ़ेगी आैर लोगों को परेशान करेगी, तापमान में काफी बढ़ोतरी के आसार हैं।
जम्मू जैसा रहा मेरठ का तापमान
मंगलवार को आंधी आैर मौसम में ठिठुरन के चलते मेरठ आैर आसपास दिन के तापमान में 9.2 डिग्री की गिरावट आयी। अधिकतम तामपान 29.2 आैर न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रहा। मेरठ का दिन का तापमान जम्मू के बराबर रहा। मंगलवार की रात नौ से दस बजे तक आंधी चली। इसके कारण कर्इ इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप हो गर्इ आैर देर रात सामान्य हो सकी।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
17 Apr 2019 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
