27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रा के अगवा होने से हिंदू संगठनों में उबाल, थाने के बाहर जमकर हंगामा, देखें वीडियो

थानेदार को 72 घंटे का अल्टीमेटम थाना परतापुर में दर्ज कराई गई रिपोर्ट दूसरे समुदाय का युवक जबरन कार में डालकर ले गया छात्रा को  

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Feb 06, 2021

hindu_manch.jpg

hindu jagran manch

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) मेरठ में युवतियों के अपहरण और धर्मांतरण कराने के मामले बढते जा रहे हैं। अभी थाना नौंचंदी क्षेत्र के शास्त्रीनगर का मामला शांत नहीं हुआ कि थाना परतापुर में ही इसी तरह का एक मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें: ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती के नाम पर दाेस्त की बहन से दस लाख की ठगी

आराेपों के अनुसार दूसरे समुदाय का युवक अपने साथियों के साथ घर में घुसा और छात्रा को कार में जबरन अगवा कर ले गया। इस मामले में दूसरे समुदाय के तीन लोगों पर परतापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन के लोगों में रोष है। हिंदू संगठनों ने थाना परतापुर में हंगामा करते हुए थानेदार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। हिंदू संगठनों ने कहा है कि अगर 72 घंटे में छात्रा बरामद नहीं हुई तो 73 वे घंटे में वे थाने में तंबू गाडकर धरना शुरू कर देंगे।

यह भी पढ़ें: पहचान छिपाने काे हत्या के बाद जलाया ताे अधजले काे शव काे नाेचने लगे कुत्ते

पुलिस के अनुसार शताब्दी नगर में घर में दो बहनें अकेली थीं। आरोप है कि काशी गांव निवासी उमर शताब्दी नगर में पहुंचा। उसके साथ दो अन्य युवक भी थे। आरोप है कि उमर ने जबरन घर से एक छात्रा को उठाकर कार में ले गया है। छोटी बहन ने इसके बारे में अपने परिजनों को बताया। उन्होंने पहले बेटी को काफी तलाशा और फिर जानकारी परतापुर थाना पुलिस को दे दी। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर उमर और उसके पिता कमर अहमद और मां नुसरत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि छात्रा को बरामद करने के लिए दो टीम लगी हुई है।

यह भी पढ़ें: दुस्साहस : बिजनाैर में सरेआम हत्या करके भागे नहीं बीड़ी सुलगाते रहे हत्याराेपी

सीओ ब्रह्मपुरी अमित कुमार राय का कहना है कि छात्रा की बरामदगी के लिए पुलिस ने कई जगह पर आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी। जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा।