scriptWeather News: काले बादल बरसा रहे हल्की फुहार, AQI ने तोड़ दिया 70 साल का रिकॉर्ड | Weather alert and AQI of meerut break record | Patrika News
मेरठ

Weather News: काले बादल बरसा रहे हल्की फुहार, AQI ने तोड़ दिया 70 साल का रिकॉर्ड

Highlights -15 अगस्त से पहले मौसम खुशगवार
-गुरूवार से मेरठ वासियों को गर्मी से मिल रही राहत
-काले बादल और चल रही ठंडी हवा के बीच एक्यूआई पहुंचा 8 के स्तर पर

मेरठAug 14, 2020 / 05:46 pm

Rahul Chauhan

delhi ncr rain alert

delhi ncr rain alert

मेरठ। पिछले करीब 15 दिनों से गर्मी और उमस की मार झेल रहे मेरठवासियों के लिए गुरूवार से राहत बरस रही है। जिले में इस समय काले बादल छाए हुए हैं और हल्की फुहार पड़ रही है। जिससे मौमस 15 अगस्त से पहले खुशगवार हो गया है। जिले में इस समय एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे अब तक के सबसे बेहतर स्तर 8 पर है। इतना एक्यूआई जिले के इतिहार में कभी नहीं रहा। इस एक्यूआई ने जिले में पिछले 70 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है।

आसमान में बादल छाए होने से मौसम खुशगवार हो गया। दोपहर के बाद काले बादलों की आवाजाही से मौसम ने जो रंगत बदली वह मेरठवासियों के लिए दिल खुश करने वाली थी।

शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। करीब 7 बजे काली घटाओं ने हल्की बारिश की उसके बाद हल्की फुहार जिले में बरस रही है। आसमान में बादल मंडरा रहे है। बरसात से पहले शहर के नालों की सफाई नहीं हुई है। मामूली बारिश होने पर पूरा शहर पानी-पानी हो जाता है। मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में भीषण बारिश के संकेत दिए हैं।
अधिकतम तापमान: 30 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम तापमान: 26 डिग्री सेल्सियस

वायु वेग: 5 किमी. प्रतिघंटा

आद्रता: 40 प्रतिशत

मेरठ मोदीपुरम स्थित कृषि विभाग के मौसम वैज्ञानी डा0 यूबी शाही ने बताया कि निम्न दबाव का एक सक्रिय ट्रफ देश के उत्तरी भार के निचले स्तर पर बना हुआ है। इन परिस्थितयों में देश के उत्तरी-पश्चिमी भागों में 15 से 17 तक तेज बारिश के संकेत मिल रहे हैं।

Home / Meerut / Weather News: काले बादल बरसा रहे हल्की फुहार, AQI ने तोड़ दिया 70 साल का रिकॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो