24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: छाया घना कोहरा और तापमान पहुंचा 12 डिग्री, जानिये कैसा रहेगा मौसम का हाल

Highlights: — मेरठ के साथ ही आसपास के जिलों में कोहरा बरकरार — तापमान में हो रही बढोत्तरी — अधिकतम तापमान एक दिन में ही 23 से पहुंचा 27

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Feb 09, 2021

849eb255-faeb-4889-a471-762c2ce20c0d.jpeg

मेरठ। मौसम में इस समय फिर से तब्दीली देखी जा रही है। हालात यह है कि मेरठ और आसपास के जिलों में घना कोहरा सुबह से छाया हुआ है। जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। लेकिन इस कोहरे के विपरीत तापमान में बढोत्तरी हो रही है। अधिकतम तापमान एक ही दिन में 23 से 27 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान जो कि रविवार और सोमवार को 7—8 डिग्री के बीच था वह आज मंगलवार को बढ़कर 12 तक पहुंच चुका है। मौसम में यह बदलाव और दिन में गर्मी के चलते फिर से हल्की बारिश के आसार बनने लगे है। मौसम विभाग की माने तो कोहरे के आने से इस बात के संकेत मिल चुका है कि अभी ठंड कुछ दिन तक बरकरार रहेगी। वहीं मेरठ के अलावा बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरगनर व बिजनौर में कोहरे की दस्‍तक बरकरार है।

यह भी पढ़ें: राकेश टिकैत बोले- एमएसपी पर बने कानून, देश में भूख पर व्यापार नहीं होने देंगे

लगभग हफ्ते से सुबह से निकल रही धूप से जहां ठंड से लोगों को राहत ही नहीं बल्कि गर्माहट का एहसास होने लगा है। लेकिन आज सुबह पड़े घने कोहरे ने अचानक ठंड का एहसास करा दिया। हालांकि यह कोहरा शहर के भीतरी हिस्सों में कम ही रहा। जिसके चलते शहर में तेज धूप निकली। मौसम विभाग का कहना है कि दोपहर के बाद धूप और तेज होने के आसार हैं। मौसम विभाग की माने तो अभी कल भी घना कोहरा छाने का अनुमान है।

यह भी देखें: राजधानी में बिगड़े नवाबों का तांडव

मौसम विभाग ने दस फरवरी तक कोहरे का अंदेशा जताया है। पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में मौसम में हर दिन बदलाव हो रहा है। धूप निकलने से जहां लोगों को राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग की माने तो अब धूप के बाद दस फरवरी तक घना कोहरा छाने की उम्‍मीद है। दिल्‍ली के साथ साथ मेरठ और पूरे एनसीआर क्षेत्र में कोहरे से ठंड बढ़ सकती है।