24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut weather: मेरठ में तेज आंधी और बारिश से बदला मौसम, देखें वीडियो

Weather News Meerut: आज सोमवार की सुबह मेरठ का मौसम बदल गया। आसमान में काले बादलों ने डेरा डाला हुआ था। इसी के साथ मेरठ में तेज आंधी और बारिश की शुरुआत हुई।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 16, 2023

meerut weather news

मेरठ में तेज आंधी और बारिश से बदला मौसम का मिजाज।

Meerut Weather News: मेरठ में तेज आंधी और बारिश से मौसम बदल गया। आज सुबह मेरठ में बारिश और आंधी से तापमान में गिरावट दर्ज की है। मेरठ में आंधी से सबसे अधिक अधिक परेशान सड़क पर वाहन चालकों को हुई। मेरठ में धूल भरी आंधी करीब एक घंटे तक चलती रही। वातावरण में चारों ओर धूल का गुबार छा गया। इसके बाद शुरू हुई मेरठ में बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश से हवा की स्थिति कुछ सुधरी है। हालांकि एक्यूआई अभी भी 200 के ऊपर बना हुआ है।

आंधी और पानी के चलते कई इलाकों की बिजली गुल
मेरठ में आंधी और पानी के चलते कई इलाकों की बिजली गुल हो गई है। अक्टूबर महीने में मौसम में परिवर्तन होता है। बरसात का महीना जाता है और सर्दी के दिनों की शुरूआत होती है। लेकिन अक्टूबर माह में मौसम में अजीब सा परिवर्तन देखा जा रहा है। आज सोमवार को सुबह से पश्चिम यूपी के जिलों और मेरठ में बादल छाए हुए थे। सुबह सहारनपुर, शामली और बिजनौर में बारिश हुई। उसके बाद मेरठ में आंधी और हल्की बारिश हुई है।

तेज आंधी-तूफान, गरज के साथ बरसा पानी
मेरठ में तेज आंधी-तूफान और गरज के साथ पानी बरसा है। मेरठ के बाहरी इलाकों और ग्रामीण क्षेत्र में बारिश हुई है। ग्रामीण इलाकों में आई आंधी से कई जगहों पर पेड़ गिरने की जानकारी है। आंधी से सड़कों के किनारे लगे होर्डिंग्स और पोल गिरे हैं।

तेज धूलभरी आंधी से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर कुछ देर के लिए यातायात रूक गया। आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वाहन चालकों ने एक्सप्रेस वे पर अपने वाहनों को किनारे रोक लिया और मौसम साफ होने का इंतजार करने लगे।

आंधी से टूटे पोल, बिजली सप्लाई प्रभावित
सोमवार की सुबह मेरठ में आई आंधी से जिले के कई जगहों पर पोल टूटने और लाइन क्षतिग्रस्त होने की जानकारी है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि उत्तराखंड के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके चलते उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी जारी है। इसका असर पश्चिम यूपी और यूपी के जिलों पर भी पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से अभी दो दिन ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है।