22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update Today : सड़क पर दिखी कोहरे की धुंध,ठंड ने दी दस्तक आज ऐसा रहेगा मौसम का हाल

Meerut Weather Update Today मेरठ की सड़कों पर अब कोहरे की हल्की धुंध की आहट होने लगी है। आज सड़कों पर दूर हल्की धुंध नजर आई। वहीं अब ठंड भी दस्तक देने लगी है। दिवाली खत्म होने के बाद वैसे भी मेरठ और आसपास के जिलों में ठंड की शुरूआत हो जाती है। हालांकि अधिकतम तापमान में अभी कोई कमी नहीं आई है। लेकिन हल्की ठंडी हवा के झोके ठंड का अहसास करा रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो नवंबर के पहले सप्ताह से ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर देगी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 27, 2022

Weather Update Today : सड़क पर दिखी कोहरे की धुंध,ठंड ने दी दस्तक आज ऐसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update Today : सड़क पर दिखी कोहरे की धुंध,ठंड ने दी दस्तक आज ऐसा रहेगा मौसम का हाल

Meerut weather update Today आज गुरुवार को दिन में तापमान 34 डिग्री तक जाने का अनुमान है। हालांकि सूरज के तेवर इस समय कुछ कम हुए हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI इस समय 170 पर है। पश्चिमी उप्र के दोआब जिलों का मौसम Weather दिवाली के बाद अब बदला दिखाई देने लगा है। दीपावली के बाद सूर्य की तपिश कम हुई है। आज सड़कों पर धुंध व कोहरे का असर दिखाई दिया। इस बाद दिवाली के बाद से मौसम ने करवट बदल ली है। अब सुबह और शाम को हल्की ठंड Cold का अहसास लोगों को होने लगा है। बुजुर्ग लोगों को ऐसी ठंड में बचने की सलाह दी गई है। इस मौसम में बुजुर्गों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।


मौसम विभाग की माने तो आने वाले नवम्बर माह प्रारम्भ होते ही ठंड पूरी तरह से दस्तक देने लगेगी। जिससे मेरठ और आसपास के जिलों को वह अपने आगोश में लेना प्रारम्भ कर देगी। हालांकि अभी कोहरा ठीक से नहीं पड़ रहा है। लेकिन इस धुंध से तीखी गंध और आंखों में जलन हो रही है। यह वायु के विषैला होने के कारण है। इस समय वायुमंडल में खतरनाक विषैली गैसें dangerous toxic gases मिली हुई हैं। जिस कारण से लोगों को ऐसी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : Cyclonic storm Sitarang : चक्रवाती तूफान सितरंग का इन जिलों में मौसम पर पडेगा असर, वायु प्रदूषण होगा कम

मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि धुंध haze में इस समय विषैली गैस मिली हुई है। अभी हवा की रफ्तार wind speed उतनी तेज नहीं है। जिससे कि वातावरण साफ हो सके। उन्होंने बताया ऐसा दीवापली के कारण उपजे वायु प्रदूषण के चलते हो रहा है। उन्होंने बताया कि अभी एक-दो दिनों इसी तरह से मौसम रहेगा। इसके बाद मौसम परिवर्तन एक नवंबर से होगा। आने वाले 30 एवं 31 अक्टूबर तक पूर्वी हवा का प्रभाव रहेगा। जबकि 31 अक्टूबर की रात से पश्चिमी हवा शुरू हो जाएगी। जिससे मौसम में परिवर्तन होगा।