
गर्मी का दस साल पुराना रिकार्ड टूटा, मौसम विभाग ने 72 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट
मेरठ। मेरठ में गर्मी का 10 साल पुराना रिकार्ड टूट गया है। 2009 में मई के अंतिम सप्ताह में पारा 42 डिग्री तक पहुंचा था। उसके बाद से कभी ऐसी गर्मी मई के अंतिम सप्ताह में नहीं पड़ी, जैसी अब पड़ रही है। जून के पहले दिन ही शनिवार को पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने 72 घंटे तक अलर्ट जारी कर दिया है। इस अवधि में न केवल पारा ऊपर चढ़ेगा बल्कि लू आैर बढ़ जाएगी। तीन जून को मेरठ समेत पूरे वेस्ट यूपी में धूलभरी आंधी के आसार हैं।
यह भी पढ़ेंः मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी, पड़ेगी इतनी भयंकर गर्मी
गर्म हवाआें से बढ़ा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान और पाकिस्तान से आ रही गर्म हवाओं से वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में आसमान से आग बरस रही है। शुक्रवार को मेरठ में अधिकतम तापमान ने पिछले दस साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया। शुक्रवार इस सीजन का सर्वाधिक गर्म दिन रहा।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: अलविदा जुमे पर मांगी देश में अमन की दुआ
72 घंटे के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 72 घंटे तक अलर्ट जारी कर दिया है। इस अवधि में न केवल पारा ऊपर चढ़ेगा बल्कि लू की मार और तीखी होगी। तीन जून को मेरठ समेत पूरे वेस्ट में धूलभरी आंधी के आसार हैं। प्री-मानसूनी बारिश और सक्रिय मौसमी सिस्टम की कमी तथा पाकिस्तान-राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं से मौसम का मिजाज और तेज होगा। सूरज निकलते ही पारा 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है।
मौसम वैज्ञानिक ने ये कहा
मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष के अनुसार शुक्रवार को मेरठ का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री और रात का 27.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। दिन का पारा सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक था और जबकि रात का सामान्य। डा. सुभाष के अनुसार आगामी दो-तीन दिन तक पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा। फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने जा रही।
Updated on:
02 Jun 2019 12:19 am
Published on:
01 Jun 2019 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
