
मेरठ। मेरठ सहित पूरे पश्चिम उप्र में इन दिनों बीते तीन-चार दिनों से तेज धूप निकलने के बाद से अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है। आज गुरुवार को निकली धूप में भी इसका असर देखने को मिला है। वहीं, बुधवार यानी बीते कल भी कुछ ऐसा ही मौसम था। हल्की धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई है। लोगों को ठंड से तो राहत मिल रही है, लेकिन कभी-कभी हल्की ठंडी हवा ठंड का अहसास करा देती है।
मौसम विभाग की मानें तो अभी ये सोचना कि ठंड का मौसम चला गया बेमानी होगी। अभी ठंड एक बार फिर से पलटी मारेगी और तापमान नीचे आएंगा। वातावरण में ये गर्मी आने वाले दिनों में हल्की बारिश की संभवाना बताई जा रही है। डा0 एन सुभाष ने बताया कि अभी एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ उत्तरांचल के आसपास बन रहा है। जो धीरे-धीरे मजबूत हो रहा है।
यह भी देखेंं: शिक्षा के मंदिर में बार बालाओं ने लगाए जमकर ठुमके
बुधवार को दिन में तेज धूप तो हुई लेकिन आसमान में हल्के बादल भी छाए रहने की वजह से उसका असर अन्य दिनों की तुलना में कम रहा। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, इस सप्ताह आने वाले रविवार के मौसम में बदलाव हो सकता है। इसके साथ ही तापमान में भी उतार चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है। बुधवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा।
Published on:
11 Feb 2021 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
