
weather forecast update : सितंबर में अभी इतने दिन गर्मी करेगी परेशान, इस तारीख के बाद मिलेगी निजात
weather forecast update बारिश अच्छी नहीं होने से पश्चिमी उप्र में गर्मी का प्रकोप लगातार बना हुआ है। माना जा रहा है कि अगस्त माह के बचे दिनों में अब बारिश की उम्मीद तो खत्म ही हुई साथ ही गर्मी से अभी किसी प्रकार की निजात मिलने के भी आसार नहीं बन रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी 10 सितंबर तक गर्मी से किसी प्रकार की निजात नहीं मिलेगी। बता दें कि इन दिनों पहाड़ों में हो रही बारिश से नदियां अपने उफान पर हैं। लेकिन पश्चिमी यूपी के लोगों से मानसून रूठा हुआ हैं।
मानूसन की एक अच्छी बारिश के लिए पश्चिमी उप्र के लोग तरस रहे हैं। मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के सभी जिलों में अगस्त माह के अंतिम दिनों में चुभती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। आज शुक्रवार को सूरज के तेवरों में कहीं नरमी नहीं आई। सुबह से ही तेज गर्मी और सूरज की तपिश के चलते उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया हुआ है। लोग जहां पसीने से तरबतर दिखाई दिए।
इस समय दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। उमस लोगों को परेशान कर रही है। उमस के बीच गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। मौसम में उतार चढाव के कारण मौसमी बीमारियां भी बढ़ रही है। गर्मी और उमस से लोग दिन भर हलकान रहे। अगस्त का महीना खत्म हो गया है और आज से सितंबर माह शुरू हो चुका है। गर्मी का असर कम होता नहीं दिख रहा। बढ़ती गर्मी के बीच तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है। मौसम विभाग ने भी 10 सितंबर के बाद गर्मी का असर कम होने की बात कही है।
Published on:
01 Sept 2022 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
