23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: Weather Alert: वायु प्रदूषण से अगले 24 घंटे में मिलेगी राहत और फिर होगी बारिश

Highlights वेस्ट यूपी के कई जनपदों में 24 घंटे में खराब हुई हवा हिमालय क्षेत्र में पश्चिम विक्षोभ से आएगा मौसम में बदलाव वेस्ट यूपी में सबसे ज्यादा ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई रहा  

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटे में वायु प्रदूषण की गुणवत्ता और खराब हुई है। मेरठ मंडल के कई जनपदों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है। मेरठ, बागपत, गाजियाबाद बुलंदशहर व हापुड़ में भी हवा खराब रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे में वायु प्रदूषण में सुधार की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ेंः समान मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने कमिश्नरी पार्क में डाला डेरा और दी ये चेतावनी

मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि हिमालय क्षेत्र में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसकी तीव्रता कम रहेगी, लेकिन इससे हवाओं की रफ्तार बढ़ेगी और वायु प्रदूषण में राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि पश्चिम विक्षोभ के कारण वेस्ट यूपी के कुछ जनपदों व एनसीआर में 7 व 8 नवंबर को बारिश की संभावना बन रही हैं।

यह भी पढ़ेंः फायर ब्रिगेड कर्मियों ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए बचा लिया फंसा कबूतर, देखें वीडियो

पिछले 24 घंटे की बात करें तो वेस्ट यूपी के कई जनपदों में वायु प्रदूषण का असर रहा ज्यादा रहा। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 499, बागपत का 429, बुलंदशहर का 447, गाजियाबाद का 452, हापुड़ का 445 और मेरठ का एक्यूआई 369 रहा, जबकि दिल्ली का 442 और फरीदाबाद का एक्यूआई 401 रहा। मेरठ में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रहा। रविवार की सुबह धुंध होने से तापमान में गिरावट व वायु की गुणवत्ता में कमी आयी।