22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी होने से गिरा पारा, शुरू हुई कड़ाके की ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Weather update: पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है और दिन में तेज धूप निकलती है। इसकी वजह से बर्फ पिघलती है और वहां से गुजरनी वाली हवाएं मैदानी इलाको में सर्द लेकर आती है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Anand Shukla

Dec 17, 2023

Weather update Temperature dropped due to snowfall imd alert severe cold aaj ka mausam forecast

यूपी में ठंड से बचने के लिए लोग आग जला ताप रहे हैं।

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते सर्द हवा ने ठंड बढ़ा दिया है। सर्द हवा के चलते दिन में निकली धूप भी बेअसर साबित हो रही थी। मौसम विभाग के अनुसार अभी चार-पांच दिन ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। बर्फीली हवा के चलते दिन में भी गलन होेने लगी है।

वहीं, देश के मौसम की बात करें तो भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने 18 दिसंबर तक सुदूर दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज बारिश होने की भविष्यवाणी की है। आईएमडी के अनुसार, 16-18 दिसंबर के दौरान दक्षिण तमिलनाडु और केरल में और 17 और 18 दिसंबर को लक्षद्वीप में अलग-अलग भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। तमिलनाडु के लोग अभी भी चक्रवात मिचौंग से जूझ रहे हैं।

इन स्थानों पर होगी भारी बारिश
भारी बारिश वाले इलाकों की बात करें तो, इनमें तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी नागपट्टिनम, तिरुवरूर, तंजावुर, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम, शिवगंगई और विरुधुनगर जिला शामिल है

बर्फबारी और घना कोहरे की उम्मीद
मौसम विभाग के मुताबिक, 16 और 17 दिसंबर को जम्मू- कश्मीर-गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश और बर्फबारी होनी की संभावना है। कोहरे की बात करें तो न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट के बाद दिल्ली में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 5:30 बजे तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, आईएमडी ने अगले चार दिनों की सुबह के दौरान उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में और 17 और 18 दिसंबर को असम, मेघालय और त्रिपुरा में घने कोहरे की भी भविष्यवाणी की है।

यह भी पढ़ें: नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से गिरा पारा, शुरू हुई कड़ाके ठंड, जानें अपने शहर का हॉल