21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 जनवरी को तेज हवा के साथ इन जिलों में बारिश का अलर्ट, आज 4 डिग्री गिरा तापमान

यूपी में बदल रहे मौसम के मुताबिक अब 12 से 14 जनवरी के बीच पश्चिम यूपी के जिलों में बारिश का अनुमान है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jan 10, 2023

jan1001.jpg

कोहरा और शीतलहर से ही लोग परेशान हैं लेकिन अब मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाली 12 से 14 जनवरी के बीच यूपी के पश्चिम जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं।

इन जिलों में हो सकती है बारिश
मेरठ कृषि विवि के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष ने बताया कि एक नया पश्चिम विक्षोभ बन रहा है। यह पश्चिम विक्षोभ इस समय उत्तराखंड में बर्फबारी का कारण बनेगा। इसके चलते पश्चिमी यूपी के जिलों में ठंड बढ़ाने के साथ ही बारिश भी होगी।


यह भी पढ़ें : गाजियाबाद: ऑटो ड्राइवर की मौत के बाद हंगामा, परिजनों का आरोप- पुलिस ने पीटकर मार डाला

अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम
सोमवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहा जो सामान्य से 4 डिग्री कम दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री रहा। जो सामान्य से 2 डिग्री कम था। आज अधिकतम तापमान दिन में 15-16 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। जबकि न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री रहेगा। आज मंगलवार को कोहरा और शीत लहर है। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी से बादल रहेगा तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है।


यह भी पढ़ें : मेजर ने कहा, 10 बजे के डीजे क्यों बजा रहे हो, होटल मालिक ने उन्ही की गाड़ी में लगा दी आग

आज यूपी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ा
आज यूपी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ा है। यूपी का औसत तापमान सुबह 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम औसत तापमान 18.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। इस तरह से यूपी में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 8 डिग्री का अंतर है। वहीं, बर्फीली हवाओं और कोहरे की वजह से पूरे दिन कंपकंपी छूट रही है।


यह भी पढ़ें : केशव मौर्य का तंज, बहादुर अखिलेश यादव को पुलिस की चाय जहर क्यों लग रही?

आने वाले दिनों में तापमान और नीचे
मौसम वैज्ञानी के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान और नीचे आ सकता है। सुबह से आसमान में कोहरे के धुंध की चादर फैली है। वायुमंडल में छाए कोहरे की वजह से धूप का असर नहीं हो रहा है। बर्फीली हवा चलने से पूरे दिन हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ेगी।


यह भी पढ़ें : थाने में खड़ी गाड़ी के नीचे ईटें लगा टायर खोल ले गए चोर, पुलिस को भनक तक नहीं

लोग घरों में दुबके हैं और हीटर व ब्लोअर से ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। चौराहों पर लोग अलाव तापते नजर आ रहे हैं। आम दिनों की तुलना में बाजार में दुकानों पर भीड़ कम रही। ठंड के चलते हालात ये है कि शाम ढलते ही गलन बढ़ रही है और बाजारों में सन्नाटा पसर रहा है।