31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी की रौनक में चार चांद लगा रही विदेशी घास, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

शादी समारोह की सजावट में अब काफी बदलाव आया है। परंपरागत गेंदे और गुलाब के फूलों की जगह विदेशी घास से मंडप सजाए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Nov 28, 2022

शादी की रौनक में चार चांद लगा रही विदेशी घास, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

शादी की रौनक में चार चांद लगा रही विदेशी घास, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

दूल्हा—दुल्हन के मंडप की सजावट में विदेशी घास पम्पास रौनक बिखेर रही है। डिमांड के चलते इस विदेशी घास की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। आम तौर पर 600 रुपये प्रति किलो मिलने वाली पम्पास घास इस समय 1,100 रुपये किलो मिल रही है।

विदेशी फूलों की थीम पर सज रहे मंडप
विवाह समारोह की सजावट में विशेष बदलाव आया है। गुलाब, गेंदा जैसे पारंपरिक देशी फूल अब गुजरे जमाने की बात हो रहे हैं। मंडप को सजाने के लिए अब विदेशी फूलों का क्रेज तेजी से बढ़ा है। मंडप विदेशी फूलों की थीम पर सजाए जा रहे हैं।

हर रस्म में शामिल हो रही पम्पास
शादी के लिए होने वाली सभी रस्मों में सजावट के लिए पम्पास घास को शामिल किया जा रहा है। ये देखने में बहुत सुंदर लगती है। शादी समारोह में डेकोरेशन करने वाले अनिल ने बताया कि इसकी डिमांड हल्दी और मेहंदी की रस्म में भी हो रही है। पम्पास घास पीले फूल और पत्तों के साथ डेकोरेशन करने बहुत अच्छी दिखाई देती है।

यह भी पढ़ें : UP Nagar Nikay chunav : बिहार से आई EVM और VvPaT,1500 से अधिक वोटर होने पर बनेगा नया मतदेय स्थल

अरेबियन नाइट लुक बन रहा शादियों की शान
अनिल का कहना है कि शादी के लिए गेट, स्टेज, बैकड्रॉप की सजावट के लिए विदेशी फूल आजकल पहली पसंद बने हुए हैं। विदेशी सफेद आर्किड से अरेबियन नाइट्स का सेट, लीलियम से व्हाइट हाउस का लुक शादियों की शान बन रहा है।

यह भी पढ़ें : पहले टीचर को बोला 'आई लव यू' अब दे रहे धमकी,दहशत में परिजन

लाइट में पम्पास घास के साथ फूल बिखेरते हैं रंगत
डेकोरेटर्स अनिल ने बताया कि पम्पास घास के साथ विदेशी फूल शादी की सजावट में रंगत बिखेरते हैं। स्टेज और मंडप की सजावट में पम्पास घास, विदेशी फूलों के साथ इंद्रधनुषी रंग का अहसास कराती है। पम्पास घास के साथ हाइडेंजिया,सिम्बोजियम ऑर्किड, ब्रास्का,फिनोलॉप्सी, लिलीयम, ट्यूलिप जैसे फूल भी अपना करिश्माई लुक दिखाकर रौनक में चार चाद लगाते हैं।

Story Loader