
वेस्ट यूपी-एनसीआर में दो दिन बाद होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जतार्इ संभावना
मेरठ। वेस्ट यूपी-एनसीआर में बढ़ते पारे से लोग गर्मी से बेहाल हैं। मानसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए मौसम विभाग ने इसको लेकर नर्इ संभावना जतार्इ है। इसमें नर्इ संभावना अगले 60 घंटे में लोगों को राहत मिलने की है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दो दिन पारा चढ़ेगा, फिर इसमे बदलवा आना शुरू होगा।
गर्मी से पड़ रहा स्वास्थ्य पर असर
गर्मी से बेहाल लोग अब बीमार से पीड़ित होने लगे हैं। आलम यह है कि सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट नर्सिंग होम और डाक्टरों के क्लीनिकों पर मरीजों की भीड़ जुटी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों का हाल और बुरा है। सीएमओ डा. राजकुमार ने अपने सभी सीएसची, पीएचसी सेंटर पर तैनात चिकित्सकों को अवकाश पर न जाने की सलाह दी है। पिछले एक हफ्ते से पश्चिमी यूपी में आग बरस रही है। लगातार ऊपर जा रहे तापमान के बाद आद्रता बढ़ने से गर्मी और तीखी हो गई है। फिलहाल 60 घंटे तक मैदानों में इसी तरह से आग बरसती रहेगी। इसके बाद मेरठ सहित वेस्ट यूपी के विभिन्न स्थानों पर मानसूनी दस्तक शुरू हो जाएंगी।
60 घंटे बाद मौसम में बदलाव
फिलहाल दिन का तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक और सामान्य का एक डिग्री कम बना हुआ है। आद्रता का स्तर 60 फीसदी पहुचंने से भीषण गर्मी का अहसास हुआ। दिनभर लोगों का पसीना नहीं सूख सका। कृषि प्रणाली केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष के अनुसार अगले एक-दो दिन में तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। यानी अभी गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने जा रही। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 60 घंटे बाद वेस्ट यूपी-एनसीआर में धूलभरी आंधी के आसार हैं। अधिकांश हिस्सों में आज भी धूलभरी आंधी आ सकती है।
Published on:
25 Jun 2018 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
