21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS Prabhakar Choudhary: IPS प्रभाकर चौधरी ने सिंघम स्टाइल में घूमा था मेरठ शहर, SSP मेरठ रहते किया था कमाल

IPS Prabhakar Choudhary: आईपीएस प्रभाकर चौधरी को अपनी कार्यशैली के चलते फिर चर्चाओं में हैं। मेरठ में तैनाती के दौरान एसएसपी प्रभाकर चौधरी की कार्यशैली से भ्रष्ट पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया था।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Aug 01, 2023

IPS Prabhakar Chowdhary: आईपीएस प्रभाकर चौधरी ने सिंघम स्टाइल में घूमा था शहर मेरठ ज्वाइनिंग के दौरान मचा था हड़कंप

IPS Prabhakar Chowdhary: आईपीएस प्रभाकर चौधरी ने सिंघम स्टाइल में घूमा था शहर मेरठ ज्वाइनिंग के दौरान मचा था हड़कंप

IPS Prabhakar Choudhary: आइपीएस प्रभाकर चौधरी के काम करने का अंदाज अनूठा है। अपने काम को प्राथमिकता और ड्यूटी के दौरान अनुशासन में आईपीएस प्रभाकर चौधरी का विश्वास है। कानून का सख्ती से पालन करना और करवाना एसएसपी प्रभाकर चौधरी के लिए पहली जरूरत रही थी। आईपीएस प्रभाकर चौधरी ने जब मेरठ में बतौर एसएसपी कार्यभार संभाला तो काफी चर्चाओं में रहे थे। आईपीएस प्रभाकर चौधरी को 15 जून 2021 को मेरठ का एसएसपी बनाया गया था। मेरठ में प्रभाकर चौधरी एसएसपी के पद ज्वाइनिंग से पहले 15 से 17 जून तक अवकाश पर चले गए। अपनी छुटटी के दौरान आईपीएस प्रभाकर चौधरी पूरे मेरठ शहर में सिंघम स्टाइल में गुपचुप तरीके से कमर में बैग टांगकर घूमा और मेरठ की स्थिति का जायजा भी लिया। आईपीएस प्रभाकर चौधरी इस दौरान कभी बस में सफर करते रहे तो कभी आटो में बैठकर शहर की सड़कों की ट्रैफिक व्यवस्था को देखते रहे। मेरठ में एसएसपी प्रभाकर चौधरी का जनम 1 जनवरी 1984 को यूपी के अंबेडकर नगर में हुआ था।

अपने अनुशासित कार्यशैली के कारण मेरठ में आईपीएस प्रभाकर चौधरी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे। एसएसपी प्रभाकर चौधरी जब तक मेरठ में रहे तब तक भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों की हवाइयां उड़ी रही। थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को डर लगा रहता था कि पता नहीं एसएसपी प्रभाकर चौधरी किस भेष में आ जाए। मेरठ में अपने कार्यकाल के दौरान एसएसपी प्रभाकर चौधरी प्राइवेट इनोवा गाड़ी में सिविल ड्रेस में शहर के भ्रमण पर निकलते थे। पुलिसकर्मियों को जब इसकी भनक लगती थी तो वो सतर्क हो जाते थे।

यह भी पढ़ें : Meerut Crime: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर होते-होते बची मणिपुर जैसी घटना, दिन दहाड़े छात्रा के अपहरण का प्रयास

आईपीएस प्रभाकर चौधरी मेरठ में तैयाती के दौरान कुख्यात वाहन माफियाओं की लिस्ट तैयार कर उनकी कुर्की करवाने के अलावा अपराधियों पर लगाम लगाने में कामयाब रहे थे। कई बड़े मामलों को खुलवाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। मेरठ एसएसपी रहते आईपीएस प्रभाकर चौधरी ने थानों से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए मुहिम चलाई थी। जिसमें काफी हद तक सफल हुए थे।