HIV पीड़ित ने बीमारी छिपाकर की शादी; पत्नी को भी लगा एडस का रोग, हालत बिगड़ने पर छोड़ा
मेरठPublished: Sep 08, 2023 10:54:30 am
Meerut News: मेरठ में HIV पीड़ित एक युवक ने बीमारी छिपाकर एमए पास युवती से शादी कर ली। इसके बाद जब पत्नी भी एड्स रोगी हो गई तो उसको मायके में छोड़कर फरार हो गया।


HIV पीडित ने बीमारी छिपाकर की शादी, पत्नी को भी लगा एडस का रोग, हालत बिगड़ने पर छोड़ा
Meerut News: परिजनों ने बड़े अरमानों के साथ एमए पास बेटी की शादी की थी। पिता ने पाई—पाई जोड़कर बेटी को ससुराल बिदा किया था। भाई भी खुश थे कि अब उनकी बहन अपने ससुराल में खुशी से रहेगी। लेकिन किसी को क्या पता था कि उनके अरमान ऐसे खाक में मिल जाएंगे। एमए पास बेटी के परिवार का दर्द ऐसा है कि उसको बया नहीं किया जा सकता। बेटी की शादी ही उसकी बर्बादी बन गई है। जिस लड़के से बेटी की शादी की थी वह एड्स पीड़ित था। उसने बीमारी छिपाकर धोखे से शादी की थी। पति से पत्नी को रोग लग गया। पत्नी की हालत खराब हुई तो उसको मायके में छोड़ गया। परिवार वालों ने आरोपी पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।