8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने पति को पिला दी एेसी चाय कि पहुंच गया अस्पताल, जानिए यह पूरा मामला

पड़ोसियों ने कराया भर्ती, पत्नी के खिलाफ दी तहरीर

2 min read
Google source verification
meerut

पत्नी ने पति को पिला दी एेसी चाय कि पहुंच गया अस्पताल, जानिए यह पूरा मामला

मेरठ। अब तक तो ससुराल में विवाहिताओं के प्रताड़ित करने की खबरें आपने पढ़ी और सुनी होगी, लेकिन इस खबर को पढ़कर आप चौंक जाएंगे। जहां एक विवाहिता ने अपने ही पति को मारने के लिए चाय में जहर मिलाकर पिला दिया। इतना ही नहीं महिला ने पति का मोबाइल भी उसके पास से छिपाकर कहीं अन्य जगह पर रख दिया जिससे वह किसी को अपनी सहायता के लिए बुला भी न सके। जहर वाली चाय पीने से जब युवक की हालत बिगड़ी तो उसने किसी तरह हिम्मत कर जोर-जोर से पड़ोसियों को आवाज लगाई। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी हालत गंभीर है। जहर की चाय पिलाने वाली विवाहिता ससुराल से फरार है।

यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी के इस मंत्री ने अफसरों को दिए ये कड़े निर्देश

यह भी पढ़ेंः किसानों पर खुुफिया नजर, आंदोलन पर अंकुश लगाने की योगी सरकार की यह है प्लानिंग

यह है मामला

कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति को चाय में जहर मिलाकर दे दिया। युवक को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। वहीं, पीड़ित पक्ष ने महिला व उसके मायके वालों के खिलाफ घटना की तहरीर दी है। 89 डिफेंस एन्क्लेव निवासी गौरव बैंक में कर्मचारी है। गौरव के पिता महेश राघव के अनुसार गौरव की शादी करीब चार वर्ष पूर्व दिल्ली निवासी आशा से हुई थी। वर्तमान समय में दंपति की ढाई वर्षीय बेटी भी है। महेश का आरोप है कि उनकी पुत्रवधु आशा और उसके मायके वाले उनके परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हुए कई बार उनसे हजारों की रकम ऐंठ चुके थे। गौरव पर अपने परिवार से अलग रहने का दबाव बनाते हुए आशा अक्सर उससे झगड़ा करती थी। दो दिन पूर्व आशा के भाई और भाभी शादी में दी गई होंडा सिटी कार और ज्वेलरी भी ले गए। आरोप है कि आशा ने गौरव को चाय में जहर मिलाकर दे दिया। चाय पीने के बाद गौरव की हालत बिगड़ती देख परिजन आनन-फानन में गौरव को लेकर नर्सिंग होम पहुंचे। नर्सिंग होम में भर्ती गौरव की हालत गंभीर बनी है। वहीं, गौरव के पिता ने आशा व उसके मायके वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

यह भी पढ़ेंः किसानों ने हाइवे पर फेंक दी सब्जी, अब दस दिन तक चलेगा यही सिलसिला

यह भी पढ़ेंः उप मुख्यमंत्री की विवादित टिप्पणी को विपक्ष के नेताआें ने कैराना आैर नूरपुर से जोड़ा, कुछ कहा एेसा