
railway
मेरठ। उत्तरी भारत (North India) में कड़ाके की ठंड (Cold) और घने कोहरे (Fog) की वजह से रेल यातायात (Train Traffic) बाधित हो रहा है। यात्री परेशान हैं और कई एक्सप्रेस (Express Trains) समेत ट्रेनें छह-छह घंटे देरी से पहुंच रही हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर यात्री ट्रेनों की इंतजार में बेहाल हैं। पिछले दो दिन से घने कोहरे के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के कोहरे बढऩे के अंदेशे के बाद करीब सप्ताहभर तक ट्रेनों की लेटलतीफी की संभावना जताई जा रही है।
मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को यात्रियों को ट्रेनों का घंटों इंतजार करना पड़ा। संगम एक्सप्रेस छह घंटे लेट रही, जबकि नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से मेरठ पहुंची। दिल्ली की ओर से आने वाली उत्कल एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से देर शाम तक स्टेशन पहुंची। जम्मू से आने वाली शालीमार एक्सप्रेस एक घंटा और रेवाड़ी से आने वाली शटल एक घंटा देरी से मेरठ सिटी स्टेशन पहुंची। अपनी-अपनी ट्रेनों के इंतजार में रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान रहे और उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। मौसम वैज्ञानिकों ने तीन जनवरी के बाद कोहरा और बढऩे की संभावना जताई है।
Published on:
31 Dec 2019 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
