28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी के साथ मिलकर की इंजीनियर पति की हत्या, जब खुला राज तो पुलिस अफसर भी रह गए हैरान, देखें वीडियाे

पुलिस ने मृतक जेर्इ की पत्नी आैर उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया  

2 min read
Google source verification
meerut

प्रेमी के साथ मिलकर की इंजीनियर पति की हत्या, जब खुला राज तो पुलिस अफसर भी रह गए हैरान, देखें वीडियाे

मेरठ। नलकूप कालोनी में हुई जेई की हत्या की घटना का खुलासा हो गया है। हत्याकांड के खुलासे में सीडीआर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जेई की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर उनकी हत्या की। बता दें कि नलकूप विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर सुशील कुमार की हत्या कर दी गई थी। घटना का पर्दाफाश हुआ तो पुलिस भी चौंक गई। पत्नी ने ही प्रेमी संग मिलकर जेई की निर्ममता से हत्या कराई थी।

यह भी पढ़ेंः अपहृत युवती की तलाश में जब पहुंची पुलिस तो उसे इस हाल में देखकर चौंक गए सभी

मामले को लूट का रंग देने के लिए सामान को बिखेरा गया। शुक्रवार की देर रात पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। बताते चलें कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र में नलकूप खंड में तैनात जेई सुशील कुमार अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। बीती 13 मार्च को दिनदहाड़े जेई की उसके घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। घटना के वक्त जेई घर में अकेला था और पत्नी बच्चों के साथ दवाई लेने गई हुई थी। जेई सुशील कुमार मूलरूप से सहारनपुर के गांव सलोनी के रहने वाले थे। घटना को लूट का रूप देने के लिए घर का सामान फैला दिया गया था।

यह भी देखेंः VIDEO: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाश पकड़े, इन पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा हैं मुकदमे

पुलिस ने मृतक जेई सुशील कुमार की पत्नी के सीडीआर निकलवाई तो पूरे हत्याकांड की परतें खुलती चली गई। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को पहले दिन से ही उसकी पत्नी पर शक था, लेकिन पुख्ता सबूत के आभाव में उसे गिरफ्तार नहीं किया गया था। घटना के दौरान भी आरोपित मोनिका के इर्द-गिर्द घूम रहा था। इसलिए पुलिस को तभी संदेह हो गया था। एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है कि पुलिस राजफाश के बेहद नजदीक है। अवैध संबंधों के कारण हत्या की गई है। हत्याकांड में जेई की पत्नी की संलिप्ता से उसके परिजनों में रोष है। सूत्रों के अनुसार जेई को उसकी पत्नी के संबंधों का पता चल चुका था। जिसका जेई विरोध करता था। इसी के चलते जेई की हत्या की गई थी।