11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लो, पहले छेड़छाड़ का आरोप लगाया…फिर 50 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया

मेरठ के दौराला क्षेत्र की घटना, महिला आैर उसके साथियों को ग्रामीणों ने पकड़ा    

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। रेलवे स्टेशनों पर इन दिनों एेसे गिरोह सक्रिय हैं, जो तरह-तरह की घटना को अंजाम देते हुए लूटमार करते हैं। इन पर जीआरपी की नजर है, लेकिन ये इनके खिलाफ अभियान नहीं चलाते। एेसे ही गिरोह का शिकार ग्राम प्रधान का भार्इ दौराला रेलवे स्टेशन पर बना है। यहां बैठे ग्राम प्रधान के भार्इ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एक महिला और उसके साथियों ने 50 हजार की नकदी लूट ली। ग्रामीणों ने कुछ युवकों व महिलाओं को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। दौराला पुलिस और जीआरपी इस बात पर काफी देर तक उलझी रही कि यह मामला किसकी सीमा का बनता है। दौराला पुलिस ने यह मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ेंः लेडी सिंघम ने 'भारत बंद' को मेरठ में इस तरह दिखाया आइना!

खुद बराबर में आकर बैठी थी

मटौर ग्राम प्रधान के भाई कल्लन का किसी व्यक्ति को 50 हजार की धनराशि देने के लिए दौराला रेलवे स्टेशन पर गया था। उसकी इंतजार में वह स्टेशन की बेंच पर बैठा ही था कि इसी दौरान एक महिला उसके पास आकर बैठ गई। कुछ ही क्षणों में महिला ने कल्लन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा करा दिया। इसके बाद तीन-चार युवक वहां पहुंचे और कल्लन के साथ मारपीट व धक्कामुक्की शुरू कर दी। कल्लन का आरोप है कि युवक उसकी 50 हजार रुपये की धनराशि लूटकर भाग निकले और उनकी साथी महिला भी मौके से खिसक गई। शोर सुनकर एकत्र हुए ग्रामीणों ने पूरा माजरा समझते ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़ेंः विक्टोरिया पार्क अग्निकांडः 12 साल पहले का हादसा याद आने पर कांप गर्इ रूह, नम हो गर्इ आंखें!

ग्रामीणों ने पकड़ लिया

कुछ देर बाद ग्रामीणों ने दौराला फाटक से कुछ संदिग्ध युवकों और महिलाओं को दबोच लिया और उन्हें गांव में ले गए। आरोप है कि सूचना देने पर पहुंची थाना पुलिस घटना क्षेत्र जीआरपी का बताते हुए मौके से जाने लगी, जबकि जीआरपी भी इसे दौराला थाने का मामला बताकर देर शाम तक अपना पिंड छुड़ाती रही। बाद में दौराला पुलिस ने यह मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ेंः इस भाजपा सांसद ने सपा-बसपा आैर कांग्रेस को सुनार्इ खरी-खोटी, यह कहा...