scriptमहिला आैर उसके बच्चे का लाइव एक्सीडेंट देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा, देखें वीडियो | woman and child car accident in meerut | Patrika News

महिला आैर उसके बच्चे का लाइव एक्सीडेंट देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा, देखें वीडियो

locationमेरठPublished: May 09, 2019 01:03:20 pm

Submitted by:

sanjay sharma

तेज रफ्तार कार ने महिला और छोटी बच्ची को कई फुट ऊपर उछाला
कार चालक मौके से फरार, दोनों घायलों की हालत गंभीर
 

meerut

महिला आैर उसके बच्चे का लाइव एक्सीडेंट देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा, देखें वीडियो

मेरठ। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर आपका दिल कांप उठेगा। इसमें किस तरह से एक मासूम और उसके साथ महिला को एक कार ने फुटबाल की तरह से उछाल दिया। महिला और बच्ची दोनों हवा में कई फुट ऊपर तक उछली और फिर सड़क पर गिर गई। घटना के बाद गाड़ी चालक तेज गति से भाग खड़ा हुआ। हालांकि उसको पकड़ने के लिए कई युवक पीछे भागे, लेकिन वह तेज गति से निकल गया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेरठ में एक महिला और उसकी बच्ची को एक कार ने रौंदा डाला।
यह भी पढ़ेंः इनामी बदमाश का यूपी से गुजरात तक था आतंक, पुलिस ने मुठभेड़ में इस तरह मार गिराया, देखें वीडियो

आप देख सकते सीसीटीवी स्क्रीन पर कि किस तरह से यह बेकाबू कार इस महिला और मासूम बच्ची को रौंद डालती है। कार फिर मौके से फरार भी हो जाती है। आसपास के लोगों ने जब यह मंजर देखा तो उनकी रूह कांप गई। आनन-फानन में महिला और उसकी बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के एल ब्लॉक चौराहे की है। जहां रात यह महिला सड़क पार कर रही थी इसके साथ एक मासूम बच्ची भी थी तभी तेज रफ्तार और बेकाबू कार आई और दोनों को रौंदती हुई चली गई। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची लाइव एक्सीडेंट का वीडियो पास ही शोरूम पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है और उसी के आधार पर अब कार मालिक को खोजने में लगी है। बताया जा रहा है कि कार पास के ही गांव काजीपुर के किसी युवक की है। पुलिस कार चालक का पता लगाने में जुटी है। एसपी सिटी डा. एएन पांडे ने बताया कि कार चालक का पता लगाया जा रहा है। महिला की हालत गंभीर है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो