
मेरठ में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर मां और दो बेटियों की मौत के बाद घटनास्थल पर रूकी ट्रेन।
Vande Bharat train: मेरठ में आज वंदे भारत ट्रेन की चपेट आकर एक महिला और उसकी दो बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि महिला अपनी बेटियों के साथ मिलकर रेलवे ट्रैक से अपना ठेला निकाल रही थी। इस दौरान तीनों तेज रफ्तार वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गईं और दर्दनाक मौत हो गई।
थाना कंकरखेडा पुलिस मौके पर पहुंची
घटना मेरठ के कासिमपुर रेलवे फाटक की बताया जा रही है। जहां पर रविवार शाम देहरादून जा रही तेज रफ्तार वंदेभारत से ठेला टकराने से महिला और उसके दो बेटियों की मौत हो गई। वंदे भारत ट्रेन से कटकर महिला और उसकी दो बेटियों की मौत की सूचना पर थाना कंकरखेडा पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तेज रफ्तार से वंदेभारत ट्रेन आ गई
थाना कंकरखेड़ा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के अशोकपुरी के रहने वाले नरेश ठेला लगाने का काम करता है। आज रविवार को शाम को वह पत्नी लक्ष्मी और दो बेटियों के साथ ठेला लेकर घर वापस लौट रहा था। रमेश ठेला चला रहा था और पत्नी व दोनों बेटियां उसमें बैठी थीं। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के कासिमपुर रेलवे फाटक पर जब वो पहुंचे तो फाटक बंद था। इस दौरान रमेश बंद फाटक के नीचे से ठेला निकालने लगा। जब वो ठेला रेलवे ट्रैक पर लेकर पहुंचा इसी दौरान तेज रफ्तार से वंदेभारत ट्रेन आ गई।
हादसे के बाद वंदे भारत ट्रेन कुछ देर के लिए मौके पर रुकी
ट्रेन को देखकर रमेश भाग गया और ठेला ट्रेन से टकरा गया। जिससे ठेले में बैठी रमेश की पत्नी लक्ष्मी और दोनों बेटियां वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गईं और उनकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद वंदे भारत ट्रेन कुछ देर के लिए मौके पर रुकी और फिर देहरादून की ओर रवाना हो गई।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर थाना कंकरखेड़ पुलिस और जीआरपी पहुंच गई। पुलिस और जीआरपी ने मामले की जानकारी ली और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी घटना की जांच में जुटी है।
Published on:
29 Oct 2023 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
