
मेरठ। महिला के दूसरे संप्रदाय के युवक से प्रेम-प्रसंग उसकी मौत का कारण बन गए। अपने ही परिजनों ने गोली मारकर महिला को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं अन्य परिजनों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
मामला रोहटा थाना क्षेत्र के थिरोट गांव का है। जहां पर गत 20 फरवरी को महिला की हत्या हो गई थी। इसको लूट के बाद हत्या का रूप दिया गया था, लेकिन पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मृतक महिला के परिवार के पांच सदस्यों को जेल भेज दिया। उनसे हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद हुए हैं। खुलासा हुआ कि महिला के दूसरे संप्रदाय के युवक से प्रेम-प्रसंग थे।
एसपी देहात अविनाश पांडेय ने बताया कि विगत 20 फरवरी को थिरोट गांव निवासी गुलशमा पत्नी हुसैन की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब्दुल जब्बार ने अंकित, राजपाल, इंशाअल्लाह, शहजाद, खुशनूद, मासे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें अब्दुल जब्बार व इंशाअल्लाह के बीच नौ बीघा जमीन के विवाद में हत्या होना बताया।
एसपी ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि गुलशमा कई दफा दूसरे सम्प्रदाय के लड़के के साथ चली गई थी। इससे परिवार की बेइज्जती हो रही थी। मृतका के पिता अली हसन और मामा वाहिद ने हत्या की पटकथा रची। गुलशमा की शादी ऐसे परिवार में कराई, जिसकी रंजिश प्रतिद्वंदी इंशाअल्लाह से चल रही थी। 20 फरवरी को पूरी साजिश के तहत परिवार वाले गुलशमा को खेत में ले गए। यहां इलियास व अली हसन ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वहाब ने अपनी पीठ में गोली लगवा ली, जिससे पूरी वारदात सच दिखे, लेकिन पुलिस ने पूरा मामला खेाल दिया। अभी फरार परिजनों की तलाश में दबिश जारी है।
Published on:
25 Feb 2020 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
