10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी के साथ स्कूटी पर जा रही महिला को गोलियों से भूना, हत्या के पीछे बतायी जा रही दो कुख्यातों की यह रंजिश

बाइक पर आए थे दो बदमाश, चार गोलियां मारकर तसल्ली करके फरार हुए  

2 min read
Google source verification
meerut

बेटी के साथ स्कूटी पर जा रही महिला को गोलियों से भूना, इस हत्या की वजह माने जा रहे दो कुख्यात

मेरठ। रविवार का दिन महिलाओं के लिए आफत भरा रहा। सुबह निकलते ही एक तरफ जहां रोडवेज के सामने स्कूटी सवार महिला को रोडवेज बस ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। वहीं इस घटना के करीब तीन घंटे बाद थाना ब्रहमपुरी इलाके में बाइक सवार दो युवकों ने एक महिला का शरीर गोलियों से छलनी कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जिस समय महिला को गोली मारी गई, उस समय वह अपनी बेटी के साथ स्कूटी पर पीछे बैठकर जा रही थी। घटना को अंजाम देकर बदमाश अराम से फरार हो गए। घटना को कुख्यात सलमान और शारिक गैंग से जोड़ा जा रहा है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के इन दो सगे भाइयों को पुलिस ने दबोचा, पीछे की कहानी सुनकर दंग रह जाएंगे

कुख्यात सलमान का घर में था आना-जाना

ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर तीन में रहने वाली नसरीन (42) अपनी बेटी शहरीन (18), बेटा मोहम्मद (12) और सुफियान (10) के साथ माधवपुरम में रहती है। उसका अपने पति से तलाक हो गया है। उसका पति हाफिज ताहिर आठ साल से अपनी दूसरी पत्नी के साथ अहमद नगर गली नंबर 10 में रहता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोप है कि पति से अलगाव होने के बाद नसरीन गलत संगत में पड़ गई थी। उसके घर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का आना जाना था। सूत्रों की मानें तो कुख्यात सलमान का भी मृतका नसरीन के घर आना था। बाद में सलमान उसकी बेटी शहरीन से निकाह करने की इच्छा जताने लगा था। इस पर नसरीन भी सहमत थी। सलमान ने नसरीन की बेटी को स्कूटी भी दिलवा दी थी।

यह भी पढ़ेंः गजबः उल्देपुर जातीय हिंसा में मारे गए दलित युवक पर भी मुकदमा, पुलिस की हो रही किरकिरी

शारिक गैंग करता था इसका विरोध

जानकारी के मुताबिक सलमान के धुर-विरोधी कुख्यात शारिक और उसके गुर्गे का भी नसरीन के घर आना-जाना था। उसने शहरीन और सलमान के बीच बढ़ती नजदीकियों पर ऐतराज जताया था। रविवार को नसरीन बेटी के पीछे स्कूटी पर बैठकर समर कालोनी डी ब्लॉक से घर लौट रही थी। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में अंजुम पैलेस के पास अपाचे सवार बदमाशों ने सिर में चार गोलियां मारकर नसरीन की हत्या कर दी। दो गोली बदमाशों ने चलते हुए मारी। स्कूटी गिरने पर शहरीन भाग खड़ी हुई, जिसके बाद बदमाशों ने नजदीक आकर दो गोलियां नसरीन के सिर में उतार दी। सूत्रों द्वारा शारिक गैंग के वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है, हालांकि इस संबंध में अभी परिजनों ने खुलकर कुछ नहीं कहा है। घटना के बाद से शहरीन का रोकर बुरा हाल था। वह चीख-चीखकर सड़क पर पड़ी मां को अस्पताल ले जाने के लिए लोगों से कह रही थी, लेकिन उसकी मदद को कोई नहीं आया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी मां का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।