
मेरठ। परीक्षितगढ़ में बेटा पैदा होने की दवा खाने से इनकार करने पर विवाहिता के साथ ऐसे जुल्म कि जब पीडि़ता पुलिस अफसरों से शिकायत करने पहुंची तो वे भी दंग रह गए। पीडि़ता ने अपने सिपाही देवर के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा भी दर्ज करा रखा है। एसपी क्राइम रामअर्ज ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
भावनपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी इसी साल मार्च में परीक्षितगढ़ क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। महिला का आरोप है कि शादी के समय पति को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया गया था, शादी होने के बाद पता चला कि वह एक दुकान में काम करता है। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग बेटा पैदा करने का दबाव बना रहे थे। इसके चलते सिपाही देवर ने उससे दुष्कर्म का प्रयास भी किया। देवर लखनउ में तैनात है। महिला ने देवर के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया। महिला जब गर्भवती हुई तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उस पर बेटा पैदा करने का दबाव बनाया और बेटा पैदा होने की दवा खाने के लिए जोर डाला। ससुरालियों ने कहा कि इस दवा के खाने से बेटा ही होगा, इसलिए व दवा खाए।
महिला ने इनकार करने पर उसे मारपीट करके घर से निकाल दिया गया। पीडि़ता ने एसपी क्राइम के सामने एक ऑडियो भी रखा, जिसमें उस पर बेटा पैदा करने के लिए दवा खाने का दबाव बनाया जा रहा है। इस मामले में महिला ने ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। एसपी क्राइम रामअर्ज का कहना है कि मामले की जांच कराकर ससुराल पक्ष के लोगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस ऑडियो को विवेचना में शामिल किया जाएगा।
Published on:
26 Oct 2019 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
