12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुंभ मेले में इस महिला शंकराचार्य को नहीं मिला स्थान तो कांग्रेस ने खोला मोर्चा, देखें वीडियो

महिला सशक्तिकरण को लेकर भाजपा के दावे खोखले बताए  

2 min read
Google source verification
meerut

कुंभ मेले में इस महिला शंकराचार्य को नहीं मिला स्थान तो कांग्रेस ने खोला मोर्चा, देखें वीडियो

मेरठ। कुंभ मेला अभी शुरू भी नहीं हुआ, लेकिन सरकार कुंभ मेले को लेकर प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के निशाने पर आ चुकी है। कांग्रेस ने भाजपा और उसकी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। मेरठ कांग्रेस के अभिमन्यु त्यागी ने कहा कि भाजपा महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ी-बड़ी बातें तो करती है, लेकिन भाजपा का यह दावा खोखला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कुंभ को लेकर भाजपा और उसकी सरकार की दोयम दर्जें की नीति है।

यह भी देखेंः VIDEO: सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों में शंका, इसका इतना असर पड़ेगा

उन्होंने कहा कि देश की महिला शंकराचार्य माता त्रिकाल भवंता को कुंभ में स्थान मिलना चाहिये था, लेकिन भाजपा के समर्थित साधु-संतों के दबाव में कुंभ में इनको स्थान नहीं दिया गया। प्रशासन ने भाजपा के दबाव में आकर कुंभ मेले में जगह नहीं दी गई। प्रशासन भी इसी लाबी के कहने पर काम कर रहा है। कांग्रेसी नेता अभिमन्यु त्यागी ने कहा कि ऐसे साधु-संत जिनका राजनीति से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है उनको कुंभ मेले में स्थान नहीं दिया जा रहा। उन्हैं भाजपा के समर्थित साधु-संतों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। भाजपा एक तरफ तो नारी सशक्तीकरण का नारा देती है। उन्होंने कहा कि माता त्रिकाल भवंता को कुंभ में स्थान न देना ही इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

यह भी पढ़ेंः यहां बारिश के साथ पड़ेंगे आेले, स्कूलों की इतने दिन की हो सकती हैं छुट्टियां

उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि कुंभ में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़े। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा आदेश भी है इसके बाद भी माता त्रिकाल भवंता को कुंभ क्षेत्र में स्थान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब भाजपा समर्थित साधु-संतों के इशारे पर हो रहा है। त्रिकाल भवंत के साथ न जाने कितनी साध्वियां होगी जो उनके साथ कुंभ में स्थान पाने से वंछित रह जाएगी।