
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ सफर करने वाले यात्रियों का सपना इस सप्ताह पूरा हो सकता है। जल्द ही रैपिड एक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी, यह ट्रैन यूपी को दिल्ली से जोड़ेगी।
पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अक्टूबर को विधि विधान के साथ शुभारंभ कर सकते हैं।
महिलाओं के हाथ होगा संचालन
रैपिड एक्स में आपको महिला सशक्तिकरण की भी झलक दिखाई देगी। आधुनिक हाई स्पीड, हाई-फ्रीक्वेंसी रैपिड एक्स ट्रेनों के संचालन में महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। वहीं मिली जानकारी के अनुसार परिचालन में महिला कर्मचारियों की भागीदारी पुरुष कर्मचारियों से ज्यादा होगी। स्टेशन कंट्रोल, प्रबंधन, संचालन एवं रखरखाव, ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर, ट्रेन अटेंडेंट, आदि में भी महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
ट्रेन के संचालन के लिए ख़ास ट्रेनिंग
एनसीआरटीसी से अधिकारियों के अनुसार, शहरी परिवहन प्रणाली से परिचित कराने और ट्रेनिंग देने के लिए पहले इन संचालकों को तीन महीने के लिए क्लासरूम स्टडीज़ के साथ-साथ सिमुलेटर पर ट्रेन चलाने और ट्रेन की स्पीड पर कण्ट्रोल करने के साथ बाकी ज़रूरी ट्रेनिंग दी गई हैं। इस ट्रेनिंग में उन्हें आरआरटीएस सिस्टम में विश्व में पहली बार प्रयोग की जा रही ईटीसीएस लेवल-2 सिग्नलिंग सिस्टम, इसके रोलिंग स्टॉक, ट्रेन कंट्रोल सिस्टम आदि के बारे में ट्रेनिंग दी गई है। वहीं रैपिड एक्स ट्रेनों की ऑपरेटिंग स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है, जिसको ज्यादातर महिलाएं चलाएंगी।
Published on:
12 Oct 2023 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
